Vi (Vodafone Idea) ने 267 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 30 दिनों तक के लिए 25GB डाटा प्राप्त होता है। इस नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट भी शामिल है। 267 रुपये के वीआई प्रीपेड रीचार्ज प्लान की टक्कर जियो के 247 रुपये के प्लान से होगी, जो कि 30 दिनों तक की वैधता के साथ ग्राहकों को 25GB हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराता है। 267 रुपये के रीचार्ज प्लान के अतिरिक्त वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक अन्य 128 रूपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो कि उन्हें 28 दिन तक ऑन-नेट नाइट मिनट प्रदान करता है।
Vi Rs. 267 prepaid recharge plan benefits
Vi के इस नए 267 रुपये के रीचार्ज प्लान की जानकारी सबसे पहले
OnlyTech द्वारा दी गई थी, वहीं अब यह प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर
लिस्ट है, जिसमें 25GB डाटा एक्सेस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स शामिल हैं। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मुफ्त मिलती है और इसकी वैधता 30 दिन तक की है। इन सब के अलावा, 267 रुपये के प्रीपेड प्लान में Vi Movies and TV app का भी एक्सेस प्रा्त होगा।
Vi ने अपने इस 267 रुपये के प्रीपेड प्लान को सभी 23 सर्कल में पेश किया है। इस प्लान को आप थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Amazon Pay, Google Pay और Paytm शामिल है।
Vi Rs. 128 prepaid recharge plan benefits
जिन वीआई यूज़र्स को डाटा की आवश्यकता नहीं है, लेकिन वह वॉयस कॉलिंग बेनेफिट की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए वीआई ने 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किया है, जो कि 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स के साथ-साथ लोकल और नेशनल कॉल 28 दिन तक के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड ऑफर करता है। नाइट मिनट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, वीआई ग्राहक 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान एक्टिव कराते हैं, वहलोकल 1 रुपये प्रति मैसेज, एसटीडी 1.5 और आईएसडी 5 रुपये प्रति मैसेज का भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने 128 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को MyVi वेबसाइट और ऐप में प्लान वाउचर सेक्शन के तहत लिस्ट किया है। OnlyTech की
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान फिलहाल कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है, जैसे मुंबई, हिमाचल प्रदेश, मध्य-प्रदेश, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और उत्तर प्रदेश (वेस्ट)। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इसका विस्तार और भी सर्कल में किया जाएगा।
वीआई की तरह Airtel भी 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आता है, जिसमें ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉल पर 2.5 पैसा प्रति सेकेंड 28 दिन तक चार्ज किया जाता है। हालांकि, एयरटेल प्लान में ऑन-नेट मिनट शामिल नहीं है।
आपको बता दें, पिछले महीने वीआई ने 447 रुपये का रीचार्ज प्लान
पेश किया था, जिसमें ग्राहकों को 50GB डाटा 60 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त हुआ था, यह प्लान जियो के 447 रुपये वाले विकल्प को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था।