Reliance Jio ने भारत में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए गेमिंग बेस्ड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। ये प्लान कई फायदों को प्रदान करते हैं और गेमिंग ऐड-ऑन हैं, जिसका मतलब है इनके साथ वॉयस कॉल या एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है। वहीं इन्हें उपयोग करने के लिए एक्टिव बेस प्लान की भी जरूरत होती है। टेलीकॉम ऑपरेटर JioGames Cloud के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन पेश करता है, जिससे ग्राहक JioGames ऐप, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर हाई क्वालिटी वाले गेम खेल सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio Gaming Plans Price
- Jio का 48 रुपये का गेमिंग ऐड-ऑन प्रीपेड रिचार्ज प्लान 10MB हाई स्पीड डाटा प्रदान करता है। इसमें 3 दिनों की वैधता दी जाती है। इस प्लान में वैधता अवधि के समान अवधि के लिए JioGames Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
- Jio का 98 रुपये का गेमिंग ऐड-ऑन प्लान 10MB हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा और 7 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में 7 दिनों के लिए JioGames Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- Jio का 298 रुपये का गेमिंग ऐड ऑन प्लान 3GB हाई स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में JioGames Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जो लोग लंबे समय तक JioGames Cloud का फ्री एक्सेस चाहते हैं वो इस ऐड ऑन प्लान का चयन कर सकते हैं।
Jio का कहना है कि ये ऐड ऑन प्लान सिर्फ डाटा बंडल करते हैं, कोई वॉयस कॉलिंग या एसएमएस लाभ नहीं मिलता है। इसलिए इनके लिए एक एक्टिव बेस पैक होना जरूरी है।इसके अलावा कंपनी ने JioGames क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ दो स्टैंडअलोन प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं।
Jio के 495 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसमें JioGames Cloud और FanCode का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। ग्राहकों को JioHotstar, JioTV और 50GB Jio AICloud स्टोरेज के साथ तीन महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी दिया जाता है।
Jio के 544 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है। यह प्लान डेली 2GB डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस प्रदान किए जाते हैं। इस प्लान में JioGames Cloud और FanCode का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा JioHotstar, JioTV और 50GB Jio AICloud स्टोरेज का तीन महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी आता है। ग्राहक सभी प्रीपेड रिचार्ज पैक के साथ डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस तक स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।