रिलायंस जियो का पोर्टेबल ब्रॉडबैंड राउटर JioFi कम दाम ज़्यादा डेटा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। इस पोर्टेबल राउटर में जियो सिम का इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल फिर यूज़र्स 4जी हॉटस्पॉट के लिए कर सकते हैं जिसे किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। जियोफाई राउटर अलग-अलग साइज़ और बैटरी क्षमता के साथ उपलब्ध हैं। इन्हें MyJio app और वेबसाइट के ज़रिए सेटअप किया जा सकता है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग ब्रॉडबैंड डेटा पैकेजों को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
एक JioFi Portable Router को एक समय में कई डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। ऐसे में ऑनलाइन सिक्योरिटी पर खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए यूज़र्स अगर पासवर्ड बदलना चाहता हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए निर्देशों को अमल करना होगा।
How to change JioFi password (via website)
1. JioFi Router का पासवर्ड बदलने के लिए यूज़र को अपने डिवाइस को जियोफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना होगा।
2. अब यूज़र को कनेक्टेड डिवाइस के वेब ब्राउजर में जाना होगा। अब URL बार में डालें http://jiofi.local.html या फिर http://192.168.225.1
3. वेबसाइट खोलने के बाद, यूज़र को लॉग-इन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो दायीं तरफ दिया गया है।
4. इसमें आपको यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
5. इसके बाद पहले 'नेटवर्क' पर क्लिक करें फिर 'वाई-फाई कॉन्फिग्रेशन' पर और फिर 'सिक्योर की' पर।
How to change JioFi password (via My Jio app)
यूज़र मायजियो ऐप के जरिए भी पासवर्ड बदल सकते हैं, जो आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप्पल ऐप स्टोर पर मिल जाएगा।
1. यूज़र को अपने डिवाइस में सबसे पहले JioFi Router से कनेक्ट करना है और फिर अपने स्मार्टफोन पर मायजियो ऐप खोलना है।
2. अब स्क्रीन के बॉटम में दिख रहे 'माय डिवाइस' सेक्शन पर टैप करें।
3. अब दायें किनारे पर दिख रहे सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें और 'चेंज पासवर्ड' विकल्प को चुनें।
4. अब नया पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।