Jio, Airtel और Vi के अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग वाले प्लान : Netflix, Disney+ Hotstar और Prime Video का एक्सेस फ्री

यहां हम Jio, Airtel और Vi के ऐसे ऑलराउंडर पोस्टपेड प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आपको न केवल कॉलिंग, डेटा या SMS के फायदे देगा, बल्कि इसमें आपको ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 अगस्त 2021 18:16 IST
ख़ास बातें
  • Airtel, Jio और Vi के ये पोस्टपेड प्लान 1,499 रुपये से शुरू होते हैं
  • इनमें डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ मिलता है OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस
  • कुछ प्लान में मिलता है डेटा रोलओवर का फायदा

Airtel, Jio और Vi के इन प्लान में फ्री Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है

देश में पोस्टपेड से ज्यादा प्रीपेड ग्राहकों की संख्या है और यही वजह है कि आपको ऑनलाइन ढूंढ़ने पर ज्यादातर बेस्ट प्लान के आर्टिकल प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Prepaid recharge plans) के ऊपर आधारित मिलेंगे। यदि आप पोस्टपेड प्लान पर स्विच करने की सोच रहे हैं या मौजूदा पोस्टपेड (Postpaid) ग्राहक हैं, तो यहां उपलब्ध जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। Jio, Airtel और Vi के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान हैं, जो आपको कम खर्च में कई फायदे दे सकते हैं, लेकिन यहां हम इन तीनों कंपनियों के कुछ ऐसे ऑलराउंडर पोस्टपेड प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आपको न केवल कॉलिंग, डेटा या SMS के फायदे देगा, बल्कि इसमें आपको नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम विडियो (Prime Video) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।
 

Jio Rs. 1,499 postpaid plan benefits

Jio के 1,499 रुपये प्रति माह के पोस्टपेड प्लान में आपको भरपूर डेटा मिलेगा और साथ ही आपको कॉलिंग का फायदा भी होगा। यह प्लान दिनभर एक्टिव रहने वाले ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा है। इस प्लान में आपको 500GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है और जैसा कि हमने बताया इसमें भरपूर डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलते हैं।

इस जियो प्लान में 300GB डेटा मिलता है, जिसके खत्म होने के बाद आपको 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और साथ ही प्रति दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार, जियो टीवी और जियो न्यूज़ जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी फ्री मिलती है। ध्यान रहे, जियो प्राइम सुविधा के लिए ग्राहकों को 99 रुपये अलग से देने होते हैं।
 

Vi Rs. 1,699 postpaid plan benefits

वीआई (vi) के 1,699 रुपये पोस्टपेड प्लान में आपको कुल 3 कनेक्शन मिलेंगे। RedX प्लान में आने वाले इस प्लाम में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉलिंग के साथ-साथ नेशनल रोमिंग कॉल भी फ्री मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में प्रति माह 3000 मुफ्त एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं, सेकंडरी मेंबर्स को भी अनलिमिडेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000 मुफ्त एसएमएस प्रति माह जैसे बेनिफिट्स फ्री मिलते हैं।

इस प्लान में प्राइमरी मेंबर को Amazon Prime Video (1 साल के लिए), Netflix (1 साल के लिए ), Disney+ Hotstar VIP (1 साल के लिए) और Vi Movies &TV VIP का ऐक्सिस फ्री मिलता है।
 

Airtel Rs. 1,599 postpaid plan benefits

एयरटेल का पोस्टपेड प्लान जियो से महंगा, लेकिन वीआई से सस्ता है। इसकी रेंटल प्रति माह 1,599 रुपये है। इसमें 1 रेगुलर सिम के अलावा 1 फैमिली ऐड-ऑन सिम भी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। इसके अलावा प्रति दिन 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान ग्राहकों को एक साल का मुफ्त Amazon Prime सब्सक्रिप्शन देता है। इसके साथ-साथ ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम, हैंडसेट प्रोटेक्शन और Disney+ Hotstart सब्सक्रिप्शन का फायदा भी मिलता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  2. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  3. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  4. नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  5. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
#ताज़ा ख़बरें
  1. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  2. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  3. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  4. IMC 2025: 6G में दुनिया को लीड करेगा भारत! 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर भी चल रहा है काम
  5. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  6. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
  7. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  8. IMC 2025: PM Modi ने कहा 'भारत में 1GB डेटा की कीमत 1 कप चाय से भी कम', स्वदेशी 4G में भारत टॉप 5 देशों में!
  9. Google देगा 26 लाख रुपये, AI सिस्टम में बग निकालने पर मिलेगा रिवार्ड
  10. नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.