Jio ने नया 999 प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा नया प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और 3 जीबी डेटा प्रति दिन का फायदा देता है। नया जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक 555 रुपये और 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान के ठीक ऊपर बैठता है, जो क्रमशः 1.5 जीबी और 2 जीबी डेली डेटा का फायदा देते हैं। Jio ने 999 रुपये प्लान को उन लोगों के लिए पेश किया है, जिनकी डेली डेटा खपत ज्यादा है। फिलहाल देश भर में लॉकडाउन है और ऐसे समय में यूज़र्स की डेटा खपत भी बढ़ रही है। ऐसे समय में नया Jio पैक कई यूज़र्स को खासा पसंद आ सकता है।
Jio.com साइट पर नया 999 रुपये प्रीपेड रीचार्ज पैक लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान में 3 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है। जियो के 3 जीबी डेली डेटा वाले प्लान्स में एक 349 रुपये का प्लान भी है, लेकिन यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा दोनों के अन्य फायदे एक समान हैं। ग्राहक सीधे MyJio ऐप के जरिए, किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स के जरिए इस प्लान से अपना अकाउंट रीचार्ज कर सकते हैं।
OneTech द्वारा
देखी गई ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार 999 रुपये जियो प्रीपेड रीचार्ज प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और यूज़र्स को प्रति दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ देता है। यह भी अन्य जियो प्लान की तरह अनलिमिटेड डाउनलोड प्लान है, जिसमें डेली कोटा खत्म होने के बाद यूज़र्स 64Kbps की स्पीड पर कंटेंट ब्राउज़ या डाउनलोड कर सकते हैं। नए प्लान में असीमित Jio से Jio और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा नॉन-जियो कॉलिंग के लिए प्लान में 3,000 मिनट मिलते हैं। जियो के इस 999 रुपये प्रीपेड प्लान में भी अन्य प्लान की तरह प्रति दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसके अलावा जियो की सभी ऐप्स की मुफ्त सदस्यता भी मिलती है।
इससे अलग आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते ही Jio ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए
2,399 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी लॉन्च किया था। इसमें यूज़र्स को 2 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएसएस सुविधा मिलती है। प्लान की वैधता 365 दिनों की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।