रिलायंस जियो की वेबसाइट से समर सरप्राइज़ ऑफर की छुट्टीः अब भी ऑफर पाने का ये हैं तरीके

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 अप्रैल 2017 13:43 IST
ख़ास बातें
  • जियो की आधिकारिक वेबसाइट से समर सरप्राइज़ ऑफर के सारे विकल्प हटाए गए
  • लगता है कि अब रिलायंस जियो ने ट्राई के आदेश का पूरी तरह से पालन कर दिया
  • आप अब भी थर्ड पार्टी वॉलेट ऐप के ज़रिए इस ऑफर का फायदा पा सकते हैं
रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते जियो समर सरप्राइज़ ऑफर वापस लेने का ऐलान किया था। ऐसा ट्राई के आदेश के बाद किया गया। हालांकि, इस दौरान रिलायंस जियो ने एक महीने की कीमत में तीन महीने की सेवा वाले ऑफर को पूरी तरह से वापस नहीं लिया

कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को ऐप पर बार-बार नोटिफिकेशन भेजे गए कि अगर आप अब भी जियो प्राइम मेंबर 303 रुपये से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें समर सरप्राइज़ का फायदा मिलेगा। लेकिन कंपनी ने साफ किया था कि उसने ऑफर को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसमें कुछ दिन का वक्त लगेगा। लेकिन इस दौरान 303 रुपये या महंगे पैक से रीचार्ज कराने वाले जियो प्राइम ग्राहक समर सरप्राइज़ का फायदा पाते रहेंगे। और जिन ग्राहकों ने जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है वे कुल 402 रुपये का भुगतान करके इसका फायदा उठा सकते हैं।

अब तक ग्राहक रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट और जियो ऐप के ज़रिए रीचार्ज करके भी समर सरप्राइज़ ऑफर का फायदा पा रहे थे। लेकिन सोमवार सुबह गैजेट्स 360 ने पाया कि जियो की आधिकारिक वेबसाइट से समर सरप्राइज़ ऑफर के सारे विकल्प हटा दिए गए हैं। वहीं, जियो ऐप से हमें रीचार्ज करें का नोटिफिकेशन मिला जिसके आखिर में लिखा था Offer Ends Now। वहीं, जियो डॉट कॉम वेबसाइट और माय जियो ऐप के ज़रिए आप बूस्टर पैक या अन्य रीचार्ज तो करवा सकते हैं, लेकिन जियो प्राइम मेंबरशिप का कोई विकल्प नहीं मौज़ूद है। ऐसा लगता है कि अब रिलायंस जियो ने ट्राई के आदेश को पूरी तरह से पालन में ला दिया है।

कंपनी की वेबसाइट पर भले ही इस ऑफर को बंद कर दिया गया है, लेकिन आप अब भी थर्ड पार्टी वॉलेट ऐप के ज़रिए ग्राहक इस ऑफर का फायदा पा सकते हैं। हमें जानकारी मिली कि जियो मनी, पेटीएम और मोबिक्विक जैसे ऐप के ज़रिए ग्राहक अब भी प्राइम मेंबरशिप के साथ समर सरप्राइज़ ऑफर के लिए रीचार्ज करा सकते हैं।

इसके बाद गैजेट्स ने इन दावों की जांच करने की कोशिश की। हमने जियो मनी, पेटीएम व फ्रीचार्ज जैसे नामी पेमेंट प्लेटफॉर्म से अपने रिलायंस जियो नंबर को खास पैक से रीचार्ज करने की कोशिश की और ऐसा करने में सफल रहे।
 

Advertisement

रिलायंस जियो के आधिकारिक पेमेंट ऐप जियोमनी ऐप से रीचार्ज करके आप इसका फायदा पा सकते हैं। जियोमनी ऐप में आपको प्लान मेन्यू में जाकर ऑफर को खोजना होगा। आप जियो प्राइम टैब को चुन लें। यहां पर आपके लिए दो रीचार्ज ऑप्शन हैं- 402 रुपये (99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप + 303 रुपये का रीचार्ज पैक) और 598 रुपये (99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप + 499 रुपये पैक)। इसके बाद आप अपनी पसंद का पैक चुन सकते हैं और एक महीने की कीमत में तीन महीने के लिए समर सरप्राइज़ ऑफर का फायदा उठाएं। जियोमनी के साथ रीचार्ज कराने पर आप 50 रुपये का कैशबैक भी पाएंगे।

बता दें कि कंपनी की ओर से अब भी साफ नहीं किया गया है कि किस वक्त तक समर सरप्राइज़ ऑफर पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसे में हम आपको यही सुझाव देंगे कि जितनी जल्दी हो, रीचार्ज कर लें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 16 में होगा 200Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 200MP मेन कैमरा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की कंपनी पेश करेगी नया क्रिप्टो टोकन
  2. 20 हजार mAh बैटरी वाला फोन ला रही Samsung? 27 घंटे का मिलेगा बैकअप, लीक में खुलासा
  3. Honor Power 2 के लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशंस लीक, 12GB रैम, 10080mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. भारत में तेजी से बढ़ रहा ब्रॉडबैंड मार्केट, पार किया 100 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा
  5. OnePlus 16 में होगा 200Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 200MP मेन कैमरा!
  6. Oppo Find X9s होगा भारत में 200MP के दो कैमरा, 1.5K डिस्प्ले के साथ लॉन्च!
  7. Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  8. 365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान
  9. सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्लड मून, सुपरमून ... 2026 में दिखेंगे अद्भुत नजारे!
  10. AI जॉब्स की मची होड़! OpenAI दे रही Rs 13.5 करोड़ का सैलरी पैकेज, Google को छोड़ा पीछे
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.