Jio New Changes : देश की प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Jio) ने अपने दो डेटा पैक्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया गया है। दोनों ही डेटा वाउचर काफी पॉपुलर हैं और बड़ी संख्या में जियो यूजर्स इन्हें रिचार्ज के लिए चुनते हैं। इस साल जुलाई में जब तमाम टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे किए थे, तब जियो ने भी 15 और 25 रुपये के डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये और 29 रुपये कर दी थी। हालांकि इनके साथ मिलने वाले फायदे जारी थे, जिन्हें अब जाकर चेंज किया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार, Reliance Jio के 19 रुपये के डेटा वाउचर पर एक जीबी डेटा दिया जाता है। पहले इस वाउचर की वैलिडिटी बेस प्लान से जुड़ जाती थी। यानी अगर आपने 30 दिनों का रिचार्ज करवाया है, तो 19 रुपये में मिलने वाला 1 जीबी डेटा 30 दिनों के लिए वैलिड होता था। अब यह सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी देगा। अगर आप 19 रुपये का डेटा वाउचर चुनते हैं तो आपको 24 घंटों में वह 1 जीबी डेटा कंस्यूम करना होगा, वरना वह लैप्स हो जाएगा।
इसी तरह से 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी पहले बेस प्लान से जुड़ जाती थी। अब यह दो दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस डेटा वाउचर पर दो जीबी डेटा दिया जाता है। ऐसा लगता है कि यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है। कई ग्राहक इस तरह के डेटा वाउचर्स काे लंबे वक्त तक चलाते हैं, पर अब ऐसा नहीं हो पाएगा। जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल भी इसी तरह के डेटा वाउचर पेश करती है। वह किसी भी डेटा वाउचर को मौजूदा रिचार्ज की वैलिडिटी से नहीं जोड़ती।
इन दो डेटा वाउचरों के अलावा जियो के पास 11 रुपये और 49 रुपये के डेटा वाउचर भी हैं। 11 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी एक घंटे के लिए है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की जाती है। 49 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी 1 दिन है और वह भी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है।