Jio : चारधाम तक पहुंचा 5G, जियो ने लॉन्‍च की हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस

Jio 5G : जियो का कहना है कि देशभर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब 5G की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 27 अप्रैल 2023 12:53 IST
ख़ास बातें
  • उत्तराखंड के चारधाम में पहुंचा जियो 5जी
  • मंदिर परिसरों में लॉन्‍च की गई सर्विस
  • बदरीनाथ के कपाट खुलते ही सर्विस हुई शुरू

Jio 5G : जियो के मुताबिक, उसका नेटवर्क भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित माणा तक पहुंच गया है।

Photo Credit: Jio

रिलायंस जियो (Jio) ने गुरुवार को बताया कि उसने उत्तराखंड के चारधामों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्‍च कर दिया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जियो की 5G सर्विस को लॉन्च किया गया। जियो का कहना है कि देशभर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब 5G की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलने की उम्मीद है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने रिलायंस जियो की 5G सर्विस का उद्घाटन किया। 

जियो ट्रू 5G लॉन्च के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जियो ने उत्तराखंड के चारधाम परिसर में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की है। चारधाम यात्रा शुरू होने पर 5G सेवाएं शुरू करने के लिए और राज्य के डिजिटल परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए वह जियो को बधाई देते हैं। 
  
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लाखों तीर्थयात्री हाई स्पीड डेटा नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि चारधाम में सफल 5G सेवाओं की शुरआत के साथ जियो न केवल मुख्य शहरों बल्कि राज्य के दूर-दराज के धार्मिक स्थलों पर भी 5G सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है। जियो के मजबूत डेटा नेटवर्क की मदद से चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन, सर्विलांस और रियल टाइम बेसिस पर यात्रा की निगरानी की जा सकेगी।

जियो के मुताबिक, उसका नेटवर्क भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित माणा तक पहुंच गया है। जियो का कहना है कि वह  राज्य में इकलौता ऑपरेटर है, जिसका नेटवर्क सभी चारधामों में, केदारनाथ धाम के ट्रैक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भी उपलब्ध है।

इस लॉन्च पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि चारधाम मंदिर परिसरों में जियो ट्रू 5जी की सर्विस शुरू करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा। जियो प्रवक्‍ता ने कहा कि दिसंबर 2023 तक जियो उत्तराखंड के हर शहर, तहसील तक अपना 5जी नेटवर्क पहुंचा देगा। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत
  2. BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
  3. Honor X9c 5G Launched in India: इसमें है 6,600mAh बैटरी और 108MP कैमरा; जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tech News Today: Relianco Jio के नेटवर्क में परेशानी से Honor X9c 5G के लॉन्च तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  2. BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
  3. Infinix Hot 60 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अलग गेमिंग मोड
  4. घंटों का काम मिनटों में! बोलकर एडिट होंगी फोटो, Realme 15 सीरीज में आ रहे हैं 2 धांसू AI फीचर्स
  5. Jio 5G डाउन, यहां के यूजर्स हुए परेशान, बाद में हुआ ठीक
  6. Lumio ने लॉन्च किए Arc 5, Arc 7 प्रोजेक्टर्स, Netflix और Google TV के लिए सपोर्ट
  7. Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 20,000mAh पावर बैंक, बिल्ट-इन केबल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, जानें कीमत
  8. Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत
  9. 10 हजार से कम दाम में 13MP कैमरा वाला itel City 100 लॉन्च, जानें और क्या है खास
  10. Lava की Blaze AMOLED 5G के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.