Reliance Jio अप्रैल में Jio GigaFiber ग्राहकों को फ्री लैंडलाइन सर्विस देने के लिए टेस्टिंग कर रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जियो ने अब जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू प्रोग्राम के तहत रजिस्टर हुए ग्राहकों के लिए लैंडलाइन सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जियो लैंडलाइन सर्विस को JioFixedVoice नाम दिया गया है और चुनिंदा यूज़र इस सर्विस को रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा एक्टिवेट कर सकते हैं। गैजेट्स 360 ने कंफर्म किया है कि MyJio ऐप में चुनिंदा यूज़र्स को जियोफिक्स्डवॉयस इनविटेशन का नोटिफिकेशन दिखने लगा है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक व्यापक रोलआउट है जिसे बैच बनाकर रोल आउट किया गया है या फिर इसे चुनिंदा यूज़र के लिए जारी किया गया है।
याद करा दें कि रिलायंस जियो ने जियो गीगाफाइबर के लिए
Triple Play Plan की टेस्टिंग शुरू की थी। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस और 100 जीबी तक डेटा, जियो होम टीवी का एक्सेस और जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था।
इसके बाद जियो ने चुनिंदा गीगाफाइबर यूज़र्स को लैंडलाइन सर्विस मुहैया कराई थी जो कंपनी के गीगाहब होम गेटवे का इस्तेमाल करती है। ऐसा कहा जा रहा है कि जियो फिक्स्ड वॉयस लैंडलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को टेलीफोन उपकरण की व्यवस्था करनी होगी।
शुरुआती चरण में जिन भी यूजर्स ने गीगाफाइबर सर्विस के लिए 4,500 रुपये की फीस का भुगतान किया है उन्हें ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल भी मिल सकता है और अब इन यूज़र्स को फिक्स्ड वॉयस लैंडलाइन सर्विस को भी ट्राई करने का मौका मिल रहा है। जिन भी यूज़र्स ने
2,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवाया है उन्हें केवल सिंगल बैंड राउटर मिला है और वह जियो फिक्स्ड वॉयस ट्रायल के लिए योग्य नहीं है।