Jio Fiber ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में तीन महीने वाले Quarterly प्लान्स को शामिल किया है, जो कि पोस्टपेड ग्राहकों के सेमी-एनुअल और एनुअल प्लान्स के साथ स्थित होगा। आपको बता दें, कुछ महीने पहले ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) ने सेमी-एनुअल और एनुअल पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया था। जियो फाइबर के नए तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 2,097 रुपये से शुरू होती है, जो कि 25,597 रुपये तक जाती है। Jio का कहना है कि इन प्लान्स में किसी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा और यह 1Gbps इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं।
PriceBaba की
रिपोर्ट के अनुसार,
Jio Fiber ने गुपचुप तरीके से छह तिमाही
प्लान्स को अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो में शामिल किया है। यह नए प्लान्स
Jio.com के साथ-साथ MyJio ऐप्स पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Jio Fiber quarterly postpaid plans
जियो फाइबर के सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 2,097 रुपये है। यह प्लान 100Mbps अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ आता है, वो भी तीन महीने के लिए। इसमें अनलिमिटेड डाटा के साथ वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स शामिल हैं। Jio.com पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी प्रकार की वैल्यू-एडेड सर्विस या फिर ओटीटी सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं की गई है।
यदि आप किसी प्रकार के बंडल बेनेफिट्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप 2,997 रुपये वाला जियो फाइबर पोस्पपेड ब्रॉडबैंड प्लान ले सकते हैं। यह प्लान 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्रदान करता है, जिनके नाम हैं AltBalaji, Amazon Prime Video, Discovery+, Disney+ Hotstar, Eros Now, HoiChoi, JioSaavn, JioCinema, Lionsgate Play, ShemarooMe, SonyLIV, Sun NXT, Voot Kids, Voot Select और Zee5। इस प्लान में ग्राहकों को 150Mbps अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ साथ वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलते हैं।
जियो फाइबर पोस्टपेड के तिमाही प्लान में एक 4,497 रुपये का भी प्लान मौजूद है, जिसमें 2,2997 रुपये वाले पैक वाले सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस, 300Mbps अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ साथ वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलते हैं। इसमें Netflix (Basic) प्लान भी शामिल है।
इस लिस्ट के अगले प्लान की कीमत 7,497 रुपये है, जो कि तीन महीने की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको 500Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें सभी 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी शामिल है, जो कि 4,497 रुपये वाले पैक में प्राप्त होते हैं।
यदि आपको 500Mbps से ज्यादा स्पीड वाले प्लान की तलाश है, तो आप 11,997 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं। यह प्लान आपको 1Gbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें भी ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन शामिल है।
2,097 रुपये, 2,997 रुपये, 4,497 रुपये, 7,497 रुपये और 11,997 रुपये के जियो फाइबर तिमाही प्लान्स अनलिमिटेड डाटा और 3,300GB डाटा
कोटा के साथ आता है। हालांकि, 25,497 रुपये के पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 1Gbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है, जिसमें आपको डाटा कोटा 6,600GB प्रति माह प्राप्त होता है। 25,497 रुपये के प्लान में 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन आदि शामिल है।
जियो फाइबर ग्राहकों को उपरोक्त किसी भी प्लान में 4K सेट-टॉप बॉक्स एकदम मुफ्त प्राप्त होता है। तिमाही प्लान्स में किसी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज व सिक्योरिटी डिपॉज़िट शामिल नहीं है।