Jio के रीचार्ज प्लान अपडेट होते रहते हैं। अब कंपनी ने दिवाली के मौके पर एक खास प्लान यूजर्स के लिए पेश किया है जिसमें लम्बी वैलिडिटी, भरपूर डेली इंटरनेट, साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। लेकिन इस प्लान की सबसे बड़ी बात कि इसमें 365 दिनों से भी ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही इस प्लान के साथ 5G अनलिमिटिड डेटा भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो त्यौहारों के सीजन में नए प्लान अपडेट लेकर आई है। कंपनी ने 2999 रुपये के प्लान में बेहतरीन बेनिफिट्स पेश किए हैं। यह प्लान अब 365 दिनों से भी ज्यादा वैलिडिटी देता है। कंपनी ने इसके साथ 23 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी के जोड़े हैं जिसके बाद यह 378 दिनों वाला धांसू प्लान बन जाता है। इस प्लान में डेली बेसिस पर 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। यह एक
अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनिफिट है।
इस
जियो प्रीपेड प्लान में 100 SMS भी फ्री दिए जा रहे हैं। डेली बेसिस पर यूजर को 100 SMS मुफ्त भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह प्लान कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। यह प्लान कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी आपको देकर जाता है। इसमें JioTV, JioCinema, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा।
प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें