रिलायंस जियो (Reliance Jio) टेलीकॉम कंपनी भारत की नम्बर 1 टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर फर्म है। जियो अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च कर चुकी है और अब इसके ग्राहक जल्द ही 5जी सुपरफास्ट सर्विसेज का लाभ भी उठा पाएंगे। लेकिन कंपनी के 4G प्लान्स भी कुछ कम शानदार नहीं हैं। कंपनी के शानदार प्लान्स का ही कमाल है कि तगड़े कंपीटिशन के बावजूद यह अन्य टेलीकॉम कंपनियों से बेहतर कर पा रही है। आज हम आपको ऐसे जियो प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको 25GB डेटा मिलता है और साथ में अनलिमिटिड कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स भी।
जियो Rs 296 प्लान (Jio Rs 296 Plan)इस
बेस्ट जियो प्लान (Best Jio Plan) की कीमत 296 रुपये है और यह आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें अनलिमिटिड कॉलिंग है और रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं।
जियो फ्रीडम प्लान्स (Jio Freedom Plans) के तहत आने वाले इस प्लान की खास बात है कि इसके डेटा को आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। 30 दिनों तक डेटा सिर्फ आपके हाथ में होता है। इसमें डेली वैलिडिटी जैसा कोई झंझट नहीं है कि इस्तेमाल नहीं किया तो डेटा फिर व्यर्थ चला जाए। जब आप 25GB इंटरनेट को इस्तेमाल कर लेते हैं, उसके बाद भी आप इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। हालांकि स्पीड 64kbps रह जाती है।
इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जियो प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो 28 दिनों तक वैध रहेगा।
JioSecurity ऐप आपके फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह ऐप काफी उपयोगी साबित होती है। प्लान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं।