• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • IPL 2023 : क्रिकेट के दीवानों के लिए Jio लाई नए प्रीपेड रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB डेटा साथ में फ्री वाउचर भी

IPL 2023 : क्रिकेट के दीवानों के लिए Jio लाई नए प्रीपेड रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB डेटा साथ में फ्री वाउचर भी

999 रुपये कीमत वाले इस रिचार्ज प्‍लान के साथ यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्‍स के फायदे मिलेंगे।

IPL 2023 : क्रिकेट के दीवानों के लिए Jio लाई नए प्रीपेड रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB डेटा साथ में फ्री वाउचर भी

कंपनी अलग से भी क्रिकेट डेटा रिचार्ज लाई है। ये अधिकतम 150जीबी तक डेटा ऑफर करते हैं।

ख़ास बातें
  • नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर्स के लिए हैं नए प्‍लान्‍स
  • ये रिचार्ज प्‍लान खासतौर पर आईपीएल के लिए लाए गए हैं
  • यूजर्स को रोजाना 3जीबी डेटा और फ्री वाउचर के फायदे मिलेंगे
विज्ञापन
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपील 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से भारत में हो रही है। 52 दिनों तक 10 क्रिकेट टीमें 20 ओवरों के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर लगाएंगी। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों में आईपीएल का रोमांच है। अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्‍या में दर्शक टीवी और मोबाइल पर मैच देखेंगे। OTT पर मैच का लाइव टेलिकास्‍ट जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जाएगा। मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शकों को डेटा की चिंता ना सताए, इसके लिए रिलायंस जियो (Jio) ने नए प्रीपेड क्रिकेट प्‍लान्‍स पेश किए हैं। कंपनी अलग से डेटा रिचार्ज भी लाई है। आइए इनके बारे में विस्‍तार से जानते हैं।       

जियो ने बताया है कि उसने नए क्रिकेट प्‍लान्‍स पेश किए हैं, जो नए और मौजूदा दोनों तरह के जियो यूजर्स के लिए हैं। इन प्रीपेड प्‍लान्‍स में यूजर को रोजाना 3 जीबी डेटा और फ्री डेटा वाउचर मिलता है। कंपनी अलग से भी क्रिकेट डेटा रिचार्ज लाई है। 
 

219 रुपये का प्रीपेड प्‍लान  

इसकी शुरुआत होती है 219 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान से। इस प्‍लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3जीबी डेटा 14 दिनों तक के लिए दिया जाएगा, साथ में मिलेंगी अनलिमिटेड कॉल्‍स। यूजर्स को 25 रुपये का फ्री वाउचर भी मिलेगा, जिससे यूजर 2 जीबी एक्‍स्‍ट्रा डेटा हासिल कर सकेगा। 
 

399 रुपये का प्रीपेड प्‍लान 

कंपनी 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान भी लाई है। इस प्‍लान के साथ यूजर को 28 दिनों तक रोजाना 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल के फायदे मिलेंगे। साथ में 61 रुपये का फ्री वाउचर मिलेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर 6जीबी डेटा हासिल किया जा सकेगा। 
 

999 रुपये का प्रीपेड प्‍लान 

जियो ने एक और प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान पेश किया है। 999 रुपये कीमत वाले इस रिचार्ज प्‍लान के साथ यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्‍स के फायदे मिलेंगे। साथ ही मिलेगा 241 रुपये का फ्री वाउचर जिससे 40 जीबी डेटा हासिल किया जा सकेगा।   
 

क्‍या हैं क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्‍लान 

कंपनी ने 3 क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्‍लान पेश किए हैं। इसमें सबसे पहला है 222 रुपये का प्‍लान। इसकी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्‍लान तक होगी और उसे 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, 444 रुपये के क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्‍लान पर 60 दिनों की वैलिडिटी और 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद 667 रुपये का प्‍लान, जिसके साथ 90 दिनों की वैलिडिटी और 150 जीबी डेटा मिलेगा। ये ऑफर कल यानी 24 मार्च 2023 से उपलब्‍ध होंगे। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 20 हजार से कम होगी CMF Phone 2 Pro की कीमत? लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  2. Flipkart की IPO लाने की तैयारी, सिंगापुर से भारत शिफ्ट होगी होल्डिंग कंपनी
  3. Apple AirTag को टक्कर देने के लिए Moto Tag होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी
  5. Oppo K12s ने 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ दी दस्तक, जानें क्या है खास
  6. Vivo ने भारत में लॉन्च किया T4 5G, डुअल रियर कैमरा यूनिट, 7,300mAh की बैटरी
  7. Elista ने लॉन्च किए 6 नए AC, 45 डिग्री सेल्सियस में भी देंगे कूलिंग, जानें फीचर्स
  8. BGMI प्लेयर्स को बड़ा तोहफा, इन 24 रिडीम कोड में दिए जा रहे हैं धांसू रिवॉर्ड्स, ऐसे करें यूज
  9. Vivo Watch 5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ 22 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  10. Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »