इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपील 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से भारत में हो रही है। 52 दिनों तक 10 क्रिकेट टीमें 20 ओवरों के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर लगाएंगी। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों में आईपीएल का रोमांच है। अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक टीवी और मोबाइल पर मैच देखेंगे। OTT पर मैच का लाइव टेलिकास्ट जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जाएगा। मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शकों को डेटा की चिंता ना सताए, इसके लिए रिलायंस जियो (Jio) ने नए प्रीपेड क्रिकेट प्लान्स पेश किए हैं। कंपनी अलग से डेटा रिचार्ज भी लाई है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जियो ने बताया है कि उसने नए क्रिकेट
प्लान्स पेश किए हैं, जो नए और मौजूदा दोनों तरह के जियो यूजर्स के लिए हैं। इन
प्रीपेड प्लान्स में यूजर को रोजाना 3 जीबी डेटा और फ्री डेटा वाउचर मिलता है। कंपनी अलग से भी क्रिकेट डेटा रिचार्ज लाई है।
219 रुपये का प्रीपेड प्लान
इसकी शुरुआत होती है 219 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान से। इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3जीबी डेटा 14 दिनों तक के लिए दिया जाएगा, साथ में मिलेंगी अनलिमिटेड कॉल्स। यूजर्स को 25 रुपये का फ्री वाउचर भी मिलेगा, जिससे यूजर 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा हासिल कर सकेगा।
399 रुपये का प्रीपेड प्लान
कंपनी 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी लाई है। इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों तक रोजाना 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल के फायदे मिलेंगे। साथ में 61 रुपये का फ्री वाउचर मिलेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर 6जीबी डेटा हासिल किया जा सकेगा।
999 रुपये का प्रीपेड प्लान
जियो ने एक और प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। 999 रुपये कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के फायदे मिलेंगे। साथ ही मिलेगा 241 रुपये का फ्री वाउचर जिससे 40 जीबी डेटा हासिल किया जा सकेगा।
क्या हैं क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान
कंपनी ने 3 क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं। इसमें सबसे पहला है 222 रुपये का प्लान। इसकी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान तक होगी और उसे 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, 444 रुपये के क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान पर 60 दिनों की वैलिडिटी और 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद 667 रुपये का प्लान, जिसके साथ 90 दिनों की वैलिडिटी और 150 जीबी डेटा मिलेगा। ये ऑफर कल यानी 24 मार्च 2023 से उपलब्ध होंगे।