क्या आप अपने एयरटेल नम्बर पर ISD को एक्टिवेट करना चाहते हैं? आम भाषा में प्रचलित ISD को International Subscriber Dialling कहा जाता है। इसके द्वारा आप विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से बात कर पाते हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ISD कॉल के लिए विशिष्ट शुल्क लगाते हैं। यह शुल्क रेगुलर और लोकल STD कॉल से ज्यादा होता है। एयरटेल और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के पास कुछ ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान हैं जिनके द्वारा आपको ISD कॉल के लिए कुछ डिस्काउंट या फिर कुछ फ्री मिनट्स भी दिए जाते हैं।
How to activate ISD on your Airtel number
Airtel नेटवर्क के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन पर ISD सेवा पहले से ही एक्टिवेट होती है। इसका मतलब यह है कि आपको विदेश में मौजूद किसी व्यक्ति से बात करने के लिए अपने एयरटेल नम्बर पर ISD को कुछ स्टेप्स के द्वारा एक्टिव करना होता है। इसके लिए सभी ऑपरेटर द्वारा एक FAQ page भी बनाया गया होता है जिसमें उल्लेखित होता है कि उपभोक्ता ISD सर्विस को अपने ही से डीएक्टिवेट नहीं कर सकते हैं।
यानि कि बेसिक सर्विस आपके नम्बर पर पहले से ही एक्टिवेटेड होती है, आपको केवल इतना करना होता है कि कॉल करने से पहले “+” का एक उपसर्ग (prefix) उस नम्बर के सामने उस देश के कोड के साथ लगाना होता है। यह प्रक्रिया प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन के लिए समान ही होती है। यदि आप किसी ऐसे देश में कॉल करना चाहते हैं जहां पर एक कॉल का शुल्क 15 रुपये से अधिक होता है तो उसके लिए आपको advanced ISD service एक्टिवेट करनी होती है। इसके लिए आप कस्टमर केअर हेल्पलाइन नम्बर 121 का प्रयोग कर सकते हैं अथवा नजदीकी एयरटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं।
एयरटेल के पास प्रीपेड और
पोस्टपेड के लिए ISD call tariff अलग अलग हैं। वहीं इसकी दर एरिया कोड के अनुसार भी अलग होती है।
इसकी वेबसाइट पर जाकर आप प्रीपेड और पोस्टपेड में ISD कॉल चार्ज की दर जांच सकते हैं।
प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एयरटेल नेटवर्क पर एक 18 रुपये का
ISD रिचार्ज पैक उपलब्ध है जो कि 28 दिन के लिए ISD कॉल टैरिफ को कम कर देता है। वहीं पोस्टपेड में 1599 रुपये का एक प्लान है जिसमें 200 ISD मिनट और 200 जीबी हाइ स्पीड डेटा दिया जाता है। Airtel site पर स्पेशल पोस्टपेड प्लान में अलग अलग देशों के कोड भी दिए गए हैं।
पोस्टपेड कस्टमर के लिए एक 50 रुपये का “umbrella” add-on pack भी उपलब्ध है जो कि
33 गंतव्य स्थानों पर अक्सर की जाने वाली ISD कॉल पर डिस्काउंट देता है। यह प्लान पूरी बिलिंग साइकल के लिए वैध है और US, UK, UAE, अफगानिस्तान, थायलैंड, बहरैन, बांग्लादेश, चीन, हॉन्गकॉन्ग, इटली, नेपाल, सिंगापुर और श्रीलंका जैसे देशों के साथ ही आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ चुनिंदा एरिया कोड के लिए भी काम करता है। हालांकि यह उस स्थिति में काम नहीं करेगा जब आप कनाडा या स्विट्जर्लैंड जैसे किसी देश में कॉल करते हैं।
अम्ब्रेला पैक को Airtel Thanks app के द्वारा आसानी से सक्रिय किया जा सकता है। यह उपभोक्ता के मासिक बिल में जोड़ दिया जाता है।