Reliance Jio अपने यूजर्स को सस्ते रीचार्ज पैक और फ्री-कॉलिंग की सुविधा प्रदान करती है। केवल इतना ही नहीं, रिलायंस जियो के My Jio ऐप में यूजर्स की सहूलियत के लिए भी कई काम के फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। इनमें से एक फीचर है डू नॉट डिस्टर्ब Do Not Disturb (DND)। आपके साथ कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा जब आप भी अनचाहे कॉल से परेशान हुए होंगे। कई बार तो स्थिति ऐसी होती है कि जरूरी काम करते समय फोन रिंग करना शुरू कर देता है और फोन उठाने के बाद पता चलता है कि यह मार्केटिंग कॉल है।
टेलीकॉम यूजर को इस परेशानी से बचाने के लिए DND सर्विस को शुरू किया गया था। यदि आप Reliance Jio यूजर हैं और आप भी अनचाहे कॉल से परेशान रहते हैं तो बता दें कि कंपनी ने My Jio ऐप में Do Not Disturb विकल्प को जोड़ा हुआ है। ऐप में आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऐसे मार्केटिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। तो आइए अब आपको कुछ जरूरी स्टेप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने Jio नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकेंगे।
My Jio ऐप से ऐसे करें DND एक्टिवेट
1) सबसे पहले तो अगर आपके फोन में मॉय जियो ऐप नहीं है, तो उसे डाउनलोड कर लें।
2) इसके बाद ऐप में लॉग-इन करें।
3) ऐप में ऊपर बायीं तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
4) यहां सबसे नीचे आपको सेटिंग्स लिखा नजर आएगा, इसपर क्लिक कीजिए।
5) सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको सर्विस सेटिंग्स (Service Settings) पर क्लिक करना है।
6) सर्विस सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको डू नोट डिस्टर्ब फीचर मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
7) यहां आपको Full DND के अलावा कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प का चयन कर सकते हैं।
8) विकल्प का चयन करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
ऊपर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कंपनी द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें लिखा होगा कि 7 दिनों के भीतर आपके नंबर पर डू नोट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।