रिलायंस जियो के मुखिया मुकेश अंबानी ने गुरुवार को 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर का ऐलान किया। नए ऑफर के तहत भी जियो नेटवर्क पर
'भलाई की सप्लाई' ज़ारी रहेगी, यानी मुफ्त कॉल और इंटरनेट का फायदा 31 मार्च 2017 तक मिलता रहेगा।
(पढ़ें:
रिलायंस जियो का मुफ्त कॉल और इंटरनेट ऑफर अब मार्च 2017 तक)
'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर नई बोतल में पुरानी शराब से ज्यादा कुछ और नहीं है। इस ऑफर में भी वेलकम ऑफर वाले सारे फायदे मिलते रहेंगे। मतलब कि मुफ्त वॉयस कॉल, फ्री इंटरनेट, कोई रोमिंग चार्ज नहीं। और इन सबके अलावा सभी जियो सर्विस ग्राहकों के लिए मुफ्त मिलते रहेंगे।
हालांकि, पिछले ऑफर की तुलना में नए ऑफर में फेयर यूज़ेज पॉलिसी (एफयूपी) में बड़ा बदलाव किया गया है। 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर के तहत हर दिन ग्राहकों को 4जी स्पीड में 1 जीबी इंटरनेट डेटा ही मुफ्त मिलेगा। सीमा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड अपने आप ही कम हो जाएगी।
(पढ़ें:
रिलायंस जियो सिम की होगी होम डिलिवरी, जानें सबकुछ)
इसके बारे में मुकेश अंबानी ने कहा, 'वेलकम ऑफर में कंपनी ने पाया कि 80 फीसदी यूज़र दिन में 1 जीबी डेटा की ही खपत करते थे, जबकि बाकी 20 फीसदी यूज़र की खपत असामान्य थी। ऐसे में सभी ग्राहकों को बराबर की सुविधा देने के मकसद एफयूपी में बदलाव किया गया है।'
हैप्पी न्यू ईयर ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो 4 दिसंबर के बाद नया जियो सिम खरीदेंगे। वहीं, पुराने ग्राहक जो पहले से वेलकम ऑफर का फायदा उठा रहे हैं, उनके प्लान को 1 जनवरी 2017 से हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में अपग्रेड कर दिया जाएगा।