रिलायंस जियो इंफोकॉम की Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवा की अभी टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जियो गीगफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा का व्यवसायिक लॉन्च रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना आम बैठक में होगा। आज की तारीख में सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को जियो गीगाफाइबर की ब्रॉडबैंड सेवा मिल रही है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में वॉयस कॉलिंग सेवा और आईपीटीवी सेवा भी उपलब्ध कराने का ज़िक्र है। ये सेवाएं जल्द ही आम ग्राहकों को मिल सकती हैं। इसके अलावा कंपनी की स्मार्ट होम सॉल्यूशन देने की भी योजना है।
इस लेख में हम आपको जियोगीगाफाइबर के प्लान, कीमत और उससे जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में बताएंगे।
Jio GigaFiber plans, price
ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 28 दिनों की वैधता के साथ
ट्रिपल प्ले प्लान लाने की योजना बना रही है। प्लान अपने साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 जीबी डेटा, जियो होम टीवी सर्विस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लाता है। इसकी टेस्टिंग जियो के कमर्चारी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी सब्सक्रिप्शन से जुड़ा एक कॉम्बो प्लान की लाने की योजना है। इसके लिए जियोगीगाफाइबर प्रति महीने
600 रुपये का शुल्क लेगा। जानकारी मिली है कि जियो गीगाफाइबर सब्सक्राइबर्स अपने स्मार्ट होम नेटवर्क से 40 डिवाइस जोड़ पाएंगे। इसके लिए 1,000 रुपये तक का शुल्क लगेगा।
हाल ही में आई BankAm-Merrill Lynch की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो अपनी गीगाफाइबर सेवा के लिए तीन सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है। शुरुआती प्लान इंटरनेट कनेक्टिविटी का होगा। इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। दूसरे प्लान में आईपीटीवी का भी एक्सेस मिलेगा। तीसरा प्लान इंटरनेट एक्सेस, आईपीटीवी सर्विस और आईओटी सर्विस के साथ आएगा। प्लान की कीमत 500 रुपये से शुरू होगी और यह 1,000 रुपये से ऊपर तक जाएगी।
जियो गीगाफाइबर इस्तेमाल करने की आधिकारिक कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। ट्रायल फेज़ के दौरान चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को
2,500 रुपये या 4,500 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर जियो गीगाफाइबर कनेक्शन मिलने की खबर है। यह सिक्योरिटी राशि ओएनटी डिवाइस के लिए है।
जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर में 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
जियो गीगाफाइबर के लॉन्च की तारीख
रिलायंस जियो ने बीते साल जुलाई महीने में
जियो गीगाफाइबर को लॉन्च किया था। लेकिन इसे व्यवसायिक तौर पर नहीं उपलब्ध कराया। इस दौरान कंपनी करीब 1,000 शहरों में रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन ले रही थी।
बीते महीने आई एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जियो गीगाफाइबर का व्यवसायिक लॉन्च 12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना आम बैठक में होगा। कंपनी ने पहले ही इंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम आईओटी सॉल्यूशन्स, लैंडलाइन और आईपीटीवी सेवा उपलब्ध कराने की बात की थी।