सरकार का AI सिस्टम कर रहा है काम, अब तक 2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन हो चुके हैं ब्लॉक!

टेलीकॉम विभाग (DoT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 2 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 सितंबर 2025 13:17 IST
ख़ास बातें
  • DoT ने अब तक 2 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे
  • Sanchar Saathi से 97% घटे स्पूफ कॉल्स
  • AI सिस्टम से 78 लाख फ्रॉड नंबर और 71,000 POS बंद किए

AI सिस्टम की मदद से 71,000 से ज्यादा पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) बंद किए गए हैं

भारत में बढ़ते साइबर फ्रॉड और फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने अब तक 2 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं। विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल के मुताबिक, नई पहल जैसे संचार साथी पोर्टल और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ने कॉल स्पूफिंग जैसी समस्याओं पर काफी हद तक लगाम लगाई है, जिसकी वजह से ऐसे कॉल्स में 97% की कमी आई है। AI-आधारित सिस्टम की मदद से लाखों फर्जी कनेक्शन और हजारों प्वॉइंट ऑफ सेल भी खत्म किए जा चुके हैं।

कॉल स्पूफिंग ऐसी तकनीक है जिसमें स्कैमर्स अपने असली नंबर को छुपाकर नकली कॉलर आईडी दिखाते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर वित्तीय धोखाधड़ी और फ्रॉड के लिए किया जाता है। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. मित्तल ने कहा कि संचार साथी पोर्टल और अन्य पहलों से टेलीकॉम नेटवर्क को सुरक्षित बनाने में बड़ी सफलता मिली है। साथ ही, DoT ने एक डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म भी विकसित किया है, जहां बैंक और वित्तीय संस्थान फ्रॉड से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं। इससे धोखाधड़ी वाले नंबरों और गतिविधियों की पहचान समय रहते की जा सकती है।

DoT के AI-आधारित सिस्टम के चलते अब तक करीब 78 लाख फर्जी कनेक्शन और 71,000 प्वॉइंट ऑफ सेल (POS) बंद किए जा चुके हैं। विभाग का कहना है कि आने वाले समय में टेलीकॉम टेस्टिंग लैब्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि केवल सर्टिफाइड और क्वालिटी-टेस्टेड इक्विपमेंट ही इस्तेमाल हों।

DoT निजी कंपनियों और सेक्टर-स्पेसिफिक एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा उपायों पर काम कर रहा है। हाल ही में लॉन्च किया गया फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर भी धोखाधड़ी वाले मोबाइल नंबरों की पहचान करने में बेहद कारगर साबित हुआ है।

डॉ. मित्तल ने यह भी जानकारी दी कि विभाग अब सेंट्रलाइज्ड इंटरनेट मॉनिटरिंग सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां करती हैं।

DoT ने कितने मोबाइल कनेक्शन ब्लॉक किए हैं?

DoT ने अब तक 2 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन ब्लॉक कर दिए हैं, जो फ्रॉड और स्कैम से जुड़े थे।

स्पूफ कॉल्स कितनी कम हुई हैं?

Sanchar Saathi जैसी पहलों के चलते स्पूफ कॉल्स में 97% तक की कमी दर्ज की गई है।

स्पूफ कॉल्स क्या होती हैं?

स्पूफ कॉल्स में कॉलर आईडी को फेक कर दिया जाता है ताकि कॉलर की असली पहचान छिपी रहे, अक्सर स्कैम या फ्रॉड के लिए।

DoT ने फ्रॉड रोकने के लिए कौन-सी टेक्नोलॉजी अपनाई है?

DoT ने AI-आधारित सिस्टम और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म अपनाए हैं, जिससे फ्रॉड नंबर और फर्जी कनेक्शन आसानी से पकड़े जा सकें।

Sanchar Saathi क्या है?

Sanchar Saathi DoT की एक पहल है, जो फर्जी कनेक्शन और मोबाइल फ्रॉड की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करने में मदद करती है।

अब तक AI सिस्टम से कितने फर्जी कनेक्शन पकड़े गए?

AI सिस्टम की मदद से 78 लाख फर्जी कनेक्शन और 71,000 से ज्यादा पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) बंद किए गए हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: DoT, Cyber Fraud, Telecom
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज के भारत में लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई कीमत, फैंस के हाथ लग सकती है निराशा!
  2. iQOO Z11 Turbo में मिलेगी 7,600mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  3. क्या आपको भी नजर आ रहा है अंजान कॉलर का नाम?, सरकार का नया अपडेट, जानें क्या है CNAP और कैसे करता है काम
  4. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
#ताज़ा ख़बरें
  1. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  2. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  3. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  4. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
  5. Bajaj Auto का नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, Ola Electric को मिलेगी टक्कर
  6. CES 2026: Noise के नए फ्लैगशिप TWS Master Buds 2 आए, Bose ट्यूनिंग के साथ
  7. क्या आपको भी नजर आ रहा है अंजान कॉलर का नाम?, सरकार का नया अपडेट, जानें क्या है CNAP और कैसे करता है काम
  8. Oppo Reno 15 सीरीज के भारत में लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई कीमत, फैंस के हाथ लग सकती है निराशा!
  9. Gmail में स्पैम ईमेल से कैसे पाएं छुटकारा, ऐसे करें रिपोर्ट, ये तरीका आएगा काम
  10. iQOO Z11 Turbo में मिलेगी 7,600mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.