Do Not Disturb (DND): Jio, Airtel, BSNL MTNL और Vodafone Idea यूज़र्स स्पैम कॉल पर ऐसे लगाएं लगाम

io, Airtel, Vi (Vodafone Idea) और BSNL आपको डू नॉट डिस्टर्ब यानी DND (Do Not Disturb) सेवा का विकल्प देते हैं।

Do Not Disturb (DND): Jio, Airtel, BSNL MTNL और Vodafone Idea यूज़र्स स्पैम कॉल पर ऐसे लगाएं लगाम

Jio, Airte और Vodafone Idea पर ऑनलाइन और SMS या कॉल के जरिए DND एक्टिवेट की जा सकती है

ख़ास बातें
  • DND यानी Do Not Disturb अनचाहें मार्केटिंग स्पैम कॉल्स को रोक देता है
  • Jio, Airtel, BSNL और Vi सभी कंपनियां देती है DND लगाने का विकल्प
  • ऑनलाइन और SMS या कॉल के जरिए एक्टिवेट की जा सकती है यह सर्विस
विज्ञापन
आज के समय में मोबाइल यूज़र्स मार्केटिंग के अनचाहे कॉल्स से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। रोज़ाना बीसीयों मार्केटिंग कॉल्स और स्पैम कॉल्स से लोग परेशान हैं। हालांकि Jio, Airtel, Vi (Vodafone Idea) और BSNL MTNL आपको डू नॉट डिस्टर्ब यानी DND (Do Not Disturb) सेवा का विकल्प देते हैं। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद आपको मार्केटिंग कॉल्स आने बंद हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दी जाने वाली DND सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
 

How to activate DND on Jio number

सबसे पहले फोन में MyJio (मॉय जियो) ऐप डाउनलोड करें।
2) इसके बाद ऐप में लॉग-इन करें।
3) ऐप में ऊपर बायीं तरफ दिख रहे तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें।
4) यहां सबसे नीचे आपको सेटिंग्स लिखा नज़र आएगा, इसपर टैप कीजिए।
5) सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको सर्विस सेटिंग्स (Service Settings) पर टैप करना है।
6) अब डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) फीचर दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
7) यहां आपको Full DND के अलावा कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प का चयन कर सकते हैं। यदि आपको सभी प्रकार की मार्केटिंग कॉल्स को बंद करना है, तो Full DND विकल्प चुनें और यदि आपको चुनिंदा कैटेगरी की कॉल्स को बंद करना है, तो केवल उन कैटेगरी को चुनें।
8) विकल्प का चयन करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट (Submit) बटन पर टैप कर दें।

ऊपर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कंपनी द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें लिखा होगा कि 7 दिनों के भीतर आपके नंबर पर डू नोट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।
 

How to activate DND on Airtel number

Airtel नंबर पर DND एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका

1) सबसे पहले एयरटेल वेबसाइट पर बने डू नॉट डिस्टर्ब पेज पर जाएं।
2) इसके बाद एयरटेल मोबाइल सर्विस में दिख रहे 'Click here' बटन पर क्लिक करें।
3) इसके बाद अपना Airtel नंबर दर्ज करें।
4) वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें।
5) फोन पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें।
6) इसके बाद Stop All पर क्लिक करना होगा।
7) अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
 

Airtel नंबर पर SMS या कॉल के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा

आप फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी अपने एयरटेल नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके नंबर पर सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके Airtel नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।

नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।
 

How to activate DND on Vi (Vodafone Idea) number

Vodafone या Idea नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका

1) यदि आपके पास वोडाफोन या आइडिया कोई भी नंबर है, तो आपको कंपनी की आधिकारिक DND पेज पर जाना है।
2) इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी ( जो वोडाफोन/आइडिया के पास रजिस्टर हो) और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3) इसके बाद Full DND के नीचे दिख रहे Yes बटन पर क्लिक कीजिए।
4) इसके बाद कैप्चा टेक्स्ट डालकर अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
 

Vodafone Idea पर कॉल या SMS के जरिए DND ऐसे एक्टिवेट करें

ऑनलाइन तरीके के अलावा वोडाफोन और आइडिया यूज़र फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके Vodafone या Idea नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके वोडाफोन या आइडिया नंबर पर सेवा को एक्टिवेट कर दी जाएगी।

नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।
 

How to activate DND on BSNL or MTNL number

1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके BSNL या MTNL नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर सेवा को शुरू कर दी जाएगी।

नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  2. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  3. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  4. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  5. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
  6. Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, CERT-in ने जारी की चेतावनी- हैकर्स की आपके सिस्टम पर नजर
  7. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  8. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  9. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  10. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »