आज के समय में मोबाइल यूज़र्स मार्केटिंग के अनचाहे कॉल्स से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। रोज़ाना बीसीयों मार्केटिंग कॉल्स और स्पैम कॉल्स से लोग परेशान हैं। हालांकि Jio, Airtel, Vi (Vodafone Idea) और BSNL MTNL आपको डू नॉट डिस्टर्ब यानी DND (Do Not Disturb) सेवा का विकल्प देते हैं। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद आपको मार्केटिंग कॉल्स आने बंद हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दी जाने वाली DND सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
How to activate DND on Jio number
सबसे पहले फोन में MyJio (मॉय जियो) ऐप डाउनलोड करें।
2) इसके बाद ऐप में लॉग-इन करें।
3) ऐप में ऊपर बायीं तरफ दिख रहे तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें।
4) यहां सबसे नीचे आपको सेटिंग्स लिखा नज़र आएगा, इसपर टैप कीजिए।
5) सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको सर्विस सेटिंग्स (Service Settings) पर टैप करना है।
6) अब डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) फीचर दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
7) यहां आपको Full DND के अलावा कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प का चयन कर सकते हैं। यदि आपको सभी प्रकार की मार्केटिंग कॉल्स को बंद करना है, तो Full DND विकल्प चुनें और यदि आपको चुनिंदा कैटेगरी की कॉल्स को बंद करना है, तो केवल उन कैटेगरी को चुनें।
8) विकल्प का चयन करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट (Submit) बटन पर टैप कर दें।
ऊपर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कंपनी द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें लिखा होगा कि 7 दिनों के भीतर आपके नंबर पर डू नोट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।
How to activate DND on Airtel number
Airtel नंबर पर DND एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका
1) सबसे पहले एयरटेल
वेबसाइट पर बने डू नॉट डिस्टर्ब पेज पर जाएं।
2) इसके बाद एयरटेल मोबाइल सर्विस में दिख रहे 'Click here' बटन पर क्लिक करें।
3) इसके बाद अपना Airtel नंबर दर्ज करें।
4) वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें।
5) फोन पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें।
6) इसके बाद Stop All पर क्लिक करना होगा।
7) अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Airtel नंबर पर SMS या कॉल के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
आप फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी अपने एयरटेल नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके नंबर पर सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके Airtel नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।
नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।
How to activate DND on Vi (Vodafone Idea) number
Vodafone या Idea नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका
1) यदि आपके पास वोडाफोन या आइडिया कोई भी नंबर है, तो आपको कंपनी की आधिकारिक
DND पेज पर जाना है।
2) इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी ( जो वोडाफोन/आइडिया के पास रजिस्टर हो) और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3) इसके बाद Full DND के नीचे दिख रहे Yes बटन पर क्लिक कीजिए।
4) इसके बाद कैप्चा टेक्स्ट डालकर अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Vodafone Idea पर कॉल या SMS के जरिए DND ऐसे एक्टिवेट करें
ऑनलाइन तरीके के अलावा वोडाफोन और आइडिया यूज़र फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके Vodafone या Idea नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके वोडाफोन या आइडिया नंबर पर सेवा को एक्टिवेट कर दी जाएगी।
नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।
How to activate DND on BSNL or MTNL number
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके BSNL या MTNL नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर सेवा को शुरू कर दी जाएगी।
नोट: एक्टिवेशन 7 दिनों के भीतर होता है।