भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 551 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं। अब इस प्लान में 5 जीबी डेली डेटा मिलेगा। जी हां, आपने सही पढ़ा। यह 5 जीबी डेटा यूज़र को रोज़ाना दिया जाएगा, लेकिन सरकार के अधीन काम करने वाली टेलीकॉम कंपनी के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूज़र को किसी प्रकार का मुफ्त वॉयस कॉलिंग फायदा नहीं मिलता है और ना ही मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। यह एक डेटा ऑनली प्रीपेड रीचार्ज प्लान है। यह नया बदलाव कलकत्ता, झारखंड और तमिलनाडु सर्किल में किया गया है। याद दिला दे कि हाल ही में बीएसएनएल ने 999 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी बदलाव किए हैं और वैधता को 270 दिन कर दिया। इसी प्रकार BSNL ने 1,999 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी 71 दिन की वैधता बढ़ा दी थी।
बीएसएनएल झारखंड साइट पर दी गई
लिस्टिंग के अनुसार, बदलाव किए 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब 90 दिनों की वैधता के साथ रोज़ाना 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। यह बीएसएनएल प्रीपेड प्लान मुफ्त पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा दिए 5 जीबी डेली डेटा खत्म होने के बाद भी यूज़र्स अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते हैं, लेकिन स्पीड घट कर 80Kbps हो जाएगी, जो डाउनलोडिंग के लिहाज से तो कम है, लेकिन इसमें ब्राउजिंग आराम से हो सकती है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि 551 रुपये बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान डेटा ऑनली प्लान है और इसमें किसी प्रकार की मुफ्त वॉयस कॉलिंग या एसएमएस सुविधा नहीं मिलेगी।
551 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में पूरी तरह से नया नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इस प्लान को मूल रूप से मार्च 2018 में लॉन्च किया था। शुरुआत में इस प्लान में प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा और PRBT का मुफ्त एक्सेस मिलता था। रुपये के साथ योजना शुरू की गई थी। 118 और रु। 379।
टेलीकॉम खबरों पर फोकस करने वाली साइट TelecomTalk ने इस खबर को सबसे पहले
रिपोर्ट किया था। फिर भी Gadgets 360 ने कंपनी की वेबसाइट पर इस बदलाव के साथ प्लान को लिस्टेड पाया है।