सस्ते रीचार्ज प्लान के मामले में सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी का कोई मुकाबला नहीं है। कंपनी ने अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान की लिस्ट में कई सस्ते रीचार्ज प्लान्स को शामिल किया हुआ है। आज हम आपको बीएसएनएल के 30 रुपये से कम के एक ऐसे रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको कॉलिंग से लेकर डाटा और SMS संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
बीएसएनएल के मुकाबले दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बात की जाए, तो Airtel, Jio और Vi जैसी कंपनियां अब 100 रुपये से कम के रीचार्ज में Sms बेनेफिट तक प्रदान नहीं करती। SMS के लिए या तो आपको अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा या फिर 100 रुपये से ज्यादा का रीचार्ज प्लान लेना होगा। लेकिन बीएसएनल इसी के विपरित अपने सस्ते से सस्ते रीचार्ज में आपको ढेरों एसएमएस की सुविधा प्रदान करती है।
BSNL के जिस रीचार्ज
प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं, उसकी कीमत मात्र 29 रुपये हैं। इस कीमत में बीएसएनएल कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करती है, जिसमें आप घरेलु व नेशनल कॉल का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट की जरूरत को पूरा करने के लिए ग्राहकों को इसमें 1 जीबी डाटा का एक्सेस दिया जाता है।
यही नहीं, प्लान के तहत कंपनी 300 फ्री एसएमएस की सुविधा प्रदान करती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इस प्लान की वैलिडिटी 5 दिन तक की है, जिसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले सभी बेनेफिट्स केवल 5 दिन तक के लिए ही मान्य होंगे।