भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो हैं Plan Advance 94 और Plan Advance 95। इन दोनों प्लान के अंतर्गत बीएसएनएल ग्राहक को 3 जीबी डेटा व कई अन्य बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। राज्य की स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने 6 जुलाई सोमवार को इन दो नए प्लान की घोषणा की। ये प्लान तमिलनाडू व चैन्नई सर्कल में उपलब्ध होंगे। बता दें, इससे पहले कंपनी ने अपना 599 रुपये का रीचार्ज प्लान लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहकों को 90 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और हर दिन 5 जीबी डेटा मुहैया कराया जा रहा था।
BSNL तमिलनाडू ने सोमवार को वेबसाइट पर
सर्कुलर ज़ारी कर Plan Advance 94 और Plan Advance 95 प्लान का ऐलान किया। 94 रुपये के रीचार्ज में फोन कॉल के लिए प्रति मिनट चार्ज लिया जाएगा, जबकि 95 रुपये के रीचार्ज पर प्रति सेकेंड चार्ज लिया जाएगा। इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो यूज़र्स को इन प्लान के तहत 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा BSNL से BSNL और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इसमें 100 मिनट मुफ्त दिए गए हैं। फ्री कॉलिंग मिनट समाप्त होने के बाद बीएसएनएल 95 रुपये प्लान में यूजर्स से लोकल कॉल पर प्रति मिनट 1 रुपये चार्ज किया जाएगा, जबकि एसटीडी कॉल पर 1.3 रुपये प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा। इसी तरह 95 रुपये के प्लान में प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा, फ्री मिनट्स खत्म होने के बाद लोकल कॉल पर प्रति सेकेंड 0.02 पैसे चार्ज किये जाएंगे, जबकि एसटीडी कॉल पर 0.024 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा।
इन प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसके साथ ही प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) को भी शामिल किया गया है, हालांकि 90 दिनों की वैधता वाले उस प्लान में PRBT की सुविधा आपको रीचार्ज के केवल 60 दिन तक ही मिलेगी।
आपको बता दें, PV95/94 प्लान नए यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
450 जीबी डेटा प्लान-
गौरतलब है कि बीएसएनएल ने हाल ही में नए “वर्क फ्रॉम होम, WFH” स्पेशल टैरिफ वाउचर के तौर पर नया 599 रुपये का रीचार्ज प्लान
लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा प्राप्त होती है। हालांकि, इस प्लान की वैधता भी 90 दिन की ही है। इसकी वैधता के दौरान बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेज पाएंगे। BSNL ने अभी कुछ दिन पहले “Work@Home” ब्रॉडबैंड प्लान को आगे भी जारी रखने का फैसला किया था। दूसरी तरफ, कंपनी ने हाल ही में 90 दिनों की वैधता वाले 299 रुपये और 491 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी फिर से पेश किए हैं।