BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स बाकी टेलिकॉम कंपनियों से किफायती होते हैं। कंपनी बहुत जल्द अपनी 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली है। उसने दो नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 628 रुपये और 215 रुपये है। इन रिचार्ज प्लान्स पर अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा की सुविधाएं मिलती हैं। खास बात है कि दोनों रिचार्ज किसी खास सर्कल के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश में उपलब्ध हैं। क्या कुछ बेनिफिट्स मिलते हैं इन रिचार्ज प्लान्स पर, आइए जानते हैं।
BSNL का 628 रुपये का
रिचार्ज प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इतनी वैलिडिटी के साथ बाकी टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान 800 रुपये से भी ज्यादा के हैं। BSNL के 628 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। रोजाना 100 SMS किए जा सकते हैं और डेली 3GB डेटा यूजर्स को मिलता है। यूजर्स को कई सारे गेम्स और एंटरटेनमेंट का ऑफर मिलता है, जिनमें जिंग म्यूजिक, वाव एंटरटेनमेंट शामिल है।
वहीं, BSNL का 215 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, साथ में 100SMS रोजाना मिलते हैं और डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान पर 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसकी तुलना प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज से करें तो 30 दिनों की वैलिडिटी वाला इतना सस्ता प्लान रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ मौजूद नहीं है। इस प्लान पर भी ढेर सारे गेम्स और एंटरटेनमेंट का एक्सेस जैसे- जिंग म्यूजिक, वाव एंटरटेनमेंट आदि मिलता है।
बीएसएनएल से जुड़ी अन्य खबरों में, उसकी वर्कर्स की छंटनी करने की योजना को झटका लगा है। BSNL की एंप्लॉयी यूनियन ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। BSNL ने लगभग 19,000 वर्कर्स को वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) के तहत हटाने का प्रपोजल दिया है।