BSNL फिर दे रही है हर सब्सक्राइबर्स को कमाने का मौका

BSNL की तरह दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio, Vodafone Idea आदि भी दूसरों का रीचार्ज करने पर इस तरह की छूट व कैशबेक की सुविधा प्रदान करती हैं।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 6 जुलाई 2020 11:56 IST
ख़ास बातें
  • दूसरे शख्स का रीचार्ज करने पर BSNL देगी अतिरिक्त डिस्काउंट
  • लॉकडाउन के दौरान दूसरों की मदद के लिए कंपनी ने पेश की थी यह स्कीम
  • अब तीन महीने तक वैध रहेगा यह ऑफर

इस बार यह ऑफर 30 सितंबर तक वैध रहेगा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी पुरानी 4 प्रतिशत तत्काल छूट वाली स्कीम एक बार फिर लॉन्च कर दी है, जिसमें My BSNL App के द्वारा दूसरे शख्स का बीएसएनएल प्रीपेड मोबाइल अकाउंट रीचार्ज करने पर आपको 4 प्रतिशत की तत्काल छूट प्राप्त होती थी। वहीं, कंपनी का यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। BSNL Karnataka द्वारा एक ऑनलाइन सर्कुलर ज़ारी किया गया है, जिसमें इस स्कीम के दोबारा लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है। याद दिला दें, पहले यह ऑफर लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के अंत में पेश किया गया था, ताकि लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित हो सकें। हालांकि, उस वक्त यह ऑफर केवल 31 मई तक के लिए ही वैध था। लेकिन इस बार यह 4 प्रतिशत वाले डिस्काउंट का ऑफर तीन महीने तक मान्य रहने वाला है।

BSNL Karnataka द्वारा साझा किए सर्कुलर के अनुसार, My BSNL app यूज़र अपने ऐप के द्वारा दूसरे BSNL यूज़र के प्रीपेड मोबाइल अकाउंट को रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें इस्टेंट 4 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त होगा। इस सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है कि यह ऑफर 30 सितंबर तक वैध रहेगा। यही नहीं इस स्कीम में नए बीएसएनएल यूज़र को पहली बार अपना अकाउंट रीचार्ज करने पर भी डिस्काउंट ऑफर प्राप्त होगा। इसका मतलब यह है कि जिन यूज़र्स ने पहले से ही My BSNL App पर रिजस्टर कराया हुआ है और उन्होंने पहले कई बार रीचार्ज की सुविधा ऐप के माध्यम से ली हुई है, उन्हें अपना अकाउंट रीचार्ज करने पर कोई डिस्काउंट प्राप्त नहीं होगा।

इसके अलावा, दूसरों का रीचार्ज करते वक्त ध्यान रहे कि कंपनी का ऑफर केवल प्रीपेड मोबाइल नंबर्स के लिए ही है, जिसमें प्रीपेड रीचार्ज करने पर आपको डिस्काउंटेड राशि वापस प्राप्त हो जाएगी। इस ऑफर की वापसी की जानकारी सबसे पहले OnlyTech द्वारा दी गई थी।

गौर करने वाली बात यह है कि BSNL की तरह दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio, Vodafone Idea आदि भी दूसरों का रीचार्ज करने पर इस तरह की छूट व कैशबेक की सुविधा प्रदान करती हैं। इन्हीं को देखते हुए बीएसएनएल ने एक महीने चलाए इस प्रमोशनल ऑफर को दोबारा ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है। शुरुआती रूप में बीएसएनएल ने यह ऑफर लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के अंत में पेश किया गया था, ताकि लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित हो सकें और उनका रीचार्ज कर अतिरिक्त पैसे कमा सकें। हालांकि, उस वक्त यह ऑफर केवल 31 मई तक के लिए ही वैध था। लेकिन इस बार यह 4 प्रतिशत वाले डिस्काउंट का ऑफर 30 सितंबर तक मान्य रहने वाला है।

गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने Work at Home broadband प्लान की वैधता को भी 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है और इसके साथ ही 299 और 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की वापसी की है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , BSNL, My BSNL App
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone 3a Lite vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  2. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  3. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  4. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  5. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  6. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
  7. Lava Agni 4 अगले महीने होगा भारत में पेश, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Realme GT 8 Pro नवंबर में होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  9. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है 6.3 फ्लैट डिस्प्ले, Qualcomm का नया चिपसेट
  10. Instagram कर रहा नए फीचर की टेस्टिंग, यूजर्स अपने रील्स एल्गोरिदम को कर पाएंगे कस्टमाइज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.