भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए मौजूदा प्लान में कमाल का बेनिफिट लेकर आई है। आपको बता दें कि बीएसएनएल का एक पॉपुलर प्लान 400 रुपये से भी कम में आता है जिसमें कंपनी ने एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया है। इस प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2जीबी डेटा मिलता है। लेकिन अब इसकी वैधता को कंपनी ने और ज्यादा बढ़ा दिया है जिसके बाद यह प्लान अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते प्लान्स के छक्के छुड़ा सकता है। आइए जानते हैं कौन से प्लान में कंपनी क्या अपग्रेड किया है।
BSNL का 397 रुपये में एक धांसू प्रीपेड पैक आता है। यह लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटिड कॉल और डेली बेसिस पर अच्छा खासा डेटा देता है। प्लान की कीमत, जैसा कि हमने बताया, 397 रुपये है जिसे यूजर नजदीकी रिटेलर या फिर कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट से रिचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें आपको 150 दिन, यानि कि पूरे 5 महीने की वैधता मिलती थी। जिसे अब कंपनी ने बढ़ा दिया है। टेलीकॉम टॉक के
अनुसार, अब यह प्लान 30 दिन की अतिरिक्त वैधता देता है। यानि कि यूजर को पूरे 180 दिनों की वैधता इसमें मिल रही है।
397 रुपये का ये प्लान अब 6 महीने तक वैध होगा। यह 30 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा देता है। डेली कोटा समाप्त होने जाने पर भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, लेकिन यह 40kbps स्पीड पर चलेगा। यह प्लान 1 महीने तक डेली बेसिस पर रोजाना 100 SMS भी फ्री देता है। ध्यान दें कि अन्य बेनिफिट्स अभी भी 30 दिनों तक ही वैध रहेंगे जबकि वैधता 180 दिनों तक चलती रहेगी। ऑफर सीमित समय के लिए है। 15 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में रिचार्ज करवाने पर ही यूजर इस बेनिफिट का आनंद ले सकते हैं।
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान बेहद फायदेमंद है। प्लान के साथ रिचार्ज करवाकर सिम 6 महीने तक एक्टिव रखी जा सकती है। साथ ही एक महीने के लिए यूजर को अनलिमिटिड कॉलिंग और रोजाना 2 जीबी डेटा भी मिल जाता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।