BSNL ने अपने यूज़र्स के लिए Star Membership प्रोग्राम को लॉन्च किया है। बीएसएनएल स्टार मेंबरशिप का लाभ केवल तभी मिलेगा जब यूज़र 498 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान (BSNL Prepaid Plans) के साथ रीचार्ज करेंगे। इसे स्टार 498 भी कहा गया है, नए प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 30 दिनों तक 30 जीबी डेटा प्रदान करता है। बीएसएनएल स्टार मेंबरशिप आपके 498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कनेक्ट हो जाएगी जिससे आपको भविष्य में रीचार्ज के दौरान डिस्काउंट मिलेगा। बीएसएनएल के इस कदम से Airtel को कड़ी चुनौती मिलेगी। एयरटेल भी अपने यूज़र्स को चुनिंदा टेलीकॉम प्लान के साथ Airtel Thanks लॉयलटी प्रोग्राम के फायदे प्रदान करती है।
बीएसएनएल
आंध्र प्रदेश और
तेलंगाना वेबसाइट पर लिस्टिंग से 498 रुपये रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में जिक्र है। इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क और सर्किल में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, 1,000 एसएमएस की सुविधा और 30 जीबी डेटा मिलता है। इन फायदों का लाभ बेशक 30 दिनों तक मिलेगा लेकिन प्लान की वैधता 365 दिनों की है।
बीएसएनएल तेलंगाना साइट पर एक
बैनर से पता चलता है कि 498 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ ऊपर बताए गए फायदों के अलावा स्टार मेंबरशिप का भी एक्सेस मिलता है।
टेलीकॉम टॉक के अनुसार, भविष्य में रीचार्ज के दौरान यूज़र को छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए, स्टार मेंबर को एसटीवी 99 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान 76 रुपये में मिलेगा। बैनर से पता चलता है कि स्टार मेंबरशिप के लिए कई अन्य ऑफर्स भी जल्द उपलब्ध होंगे।
बीएसएनएल ने 498 रुपये वाले स्टार प्रीपेड प्लान को फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्रों के लिए ही लिस्ट किया गया है। भारती एयरटेल से मुकाबले के लिए इस प्लान के साथ स्टार मेंबरशिप एक्सेस को अन्य सर्किल के लिए भी जल्द उतारा जा सकता है।
इस महीने के शुरुआत में, बीएसएनएल ने अपने 186 रुपये और 187 रुपये वाले दो प्रीपेड रीचार्ज प्लान को
अपग्रेड किया था। अब ये प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मुहैया कराते हैं। पिछले सप्ताह बीएसएनएल ने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को
लॉन्च किया था, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 21 दिनों तक 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)