नेट न्यूट्रैलिटी के विवादों से बचने के लिए भारती एयरटेल ने सोमवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को चिट्ठी लिखकर वीडियो कंटेंट के लिए एक बड़ी ग्लोबल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी के साथ समझौते को मंजूरी देने के लिए चिट्ठी लिखी है।
ट्राई के सचिव सुधीर गुप्ता को लिखी गई चिट्ठी में कंपनी ने कहा, ''हम आपकी जानकारी में लाना चाहते हैं कि हमें एक बड़े ग्लोबल कंटेंट प्रोवाइडर ने एप्रोच किया है। वे हमें कंटेंट मुहैया कराना चाहते हैं वो भी एयरटेल के क्लोज़्ड इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन नेटवर्क पर। यह एक्सक्लूसिव कंटेंट भारत में सिर्फ एयरटेल के उपभोक्ता को मुहैया कराया जाएगा।''
कंपनी नहीं चाहती कि इस मामले में नेट निरपेक्षता से जुड़ा कोई मुद्दा उठे इसलिए वह पहले ही स्थिति स्पष्ट करना चाहती है।
एक प्रमुख वैश्विक कंटेट प्रदाता फर्म ने एयरटेल से संपर्क किया है कि वह कंपनी के क्लोज्ड इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशंस नेटवर्क (सीईसीएन) पर विशेष रूप से एक वीडियो सेवा शुरू करना चाहती है।
पत्र में कहा गया है, ‘वैश्विक कंटेट भागीदारी के साथ्ज्ञ सीईसीएन पर हमारे ग्राहकों को विशेष पेशकश की यह व्यवस्था नियमों के अनुपालन में ही होगी लेकिन कुछ भागीदार इसे नेट निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ मान सकते हैं।’
एयरटेल ने इस बारे में संपर्क करने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
उल्लेखनीय है कि एयरटेल व सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में नेट निरपेक्षता को लेकर हुई बहस के केंद्र में रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।