रिलायंस जियो और वोडाफोन जैसे प्रतिद्वंदियो के लिए, एयरटेल ने 199 रुपये वाला नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। ज़्यादा डेटा की जरूरत वाले प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए पैक को लॉन्च किया गया है। 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैधता 28 दिन है। इससे पहले
वोडाफोन ने भी 199 रुपये की कीमत में ऐसी ही सुविधा वाला पैक लॉन्च किया था।
नए पैक के तहत, एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस और 1 जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। 199 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है। एयरटेल के मौज़ूदा और नए प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि 199 रुपये वाला रीचार्ज पैक सिर्फ चुनिंदा सर्किल के लिए ही उपलब्ध है। इनमें चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, मुंबई और कर्नाटक शामिल हैं। इसके अलावा अभी चुनिंदा सर्किल के इन सभी सब्सक्राइबर के लिए माय एयरटेल ऐप के जरिए यह रीचार्ज उपलब्ध भी नहीं है। हालांकि, एयरटेल की साइट पर जाकर पैक को सीधे एक्टिवेट किया जा सकता है जहां ऑनलाइन रीचार्ज विकल्प में सभी फायदे लिस्ट किए जा चुके हैं।
इससे पहले इसी हफ्ते, वोडाफोन ने 199 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। इस पैक में 28 दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 1 जीबी 4जी/3जी डेटा भी 28 दिन के लिए मिलता है। इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन है। वोडाफोन का यह पैक सिर्फ दिल्ली-एनसीआर सर्किल के यूज़र के लिए ही है।
नए अनलिमिटेड पैक के अलावा, ख़बर है कि एयरटेल ने 157 रुपये वाला रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। इस पैक में 27 दिनों के लिए 3 जीबी 3जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता है। इस पैक को अभी एयरटेल की साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। हालांकि,
टेलीकॉम टॉक ने माय एयरटेल ऐप पर इस पैक के मौज़ूद होने की जानकारी दी। एयरटेल 49 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 49 रुपये वाला पैक माय एयरटेल ऐप पर भी उपलब्ध है।