जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन इंडिया लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश कर रही है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 199 रुपये वाला नया रीचार्ज पैक लेकर आई है। इसक पैक के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल के अलावा डेटा की सुविधा भी मिलेगी। वोडाफोन ने अपने नए प्लान को अपनी
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।
वोडाफोन के नए प्रीपेड रीचार्ज पैक की कीमत 199 रुपये है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 1 जीबी 4जी/3जी डेटा भी 28 दिन के लिए मिलता है। इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन है।
मंगलवार को एयरसेल ने भी अपने नए ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल वाला प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 148 रुपये है। 148 रुपये वाले टैरिफ प्लान में 30 दिन के लिए ग्राहकों को असीमित वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा का भी ऑफर है। इससे पहले एयरसेल ने सोमवार को देशभर में अपने सब्सक्राइबर के लिए
104 रुपये वाला पैक पेश किया था। इससे रीचार्ज कराने पर ग्राहक साल भर के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर पाएंगे।
वोडाफोन के लेटेस्ट प्लान की तुलना में देखा जाए तो रिलायंस जियो 149 रुपये में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है। इसके साथ ही इस्तेमाल के लिए 4.2 जीबी डेटा भी 28 दिन के लिए देती है। रिलायंस जियो के इस पैक की वैधता 28 दिन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।