Airtel ने भारत में एक नया लॉन्ग-टर्म वैलेडिटी रीचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 2,498 रुपये है। टेलीकॉम ऑपरेटर इस नए प्रीपेड प्लान के साथ कई तरह के फायदे दे रहा है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा शामिल है। इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिनों की है, और इसके साथ आपको अपने फोन में फ्री हैलो ट्यून्स और एंटी-वायरस प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसके अलावा Shaw Academy के साथ 28 दिन का फ्री ऑनलाइन कोर्स का ऑफर भी दिया जा रहा है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने 98 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर डबल डेटा ऑफर पेश किया था, इसके बाद अब कंपनी ने अपना यह नया लॉन्ग-टर्म वैलेडिटी प्लान पेश किया है। यह प्लान 12 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है, न कि पुराने ऑफर 6 जीबी डेटा के साथ।
Airtel का नया 2,498 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान अब कंपनी की
वेबसाइट पर लाइव हो चुका है, यूज़र्स यह रीचार्ज कराकर बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इस नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा प्राप्त होगी। इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी 1 साल की है। इन सब के अलावा यूज़र्स को अन्य बेनेफिट्स भी प्राप्त होंगे, जिसमें फ्री Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फोन के लिए एयरटेल सिक्योर मोबाइल सिक्योरिटी एंटी-वायरस सॉल्यूशन और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस पैक में आपको Wynk Music का प्रीपेड सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलोट्यून और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। जैसा कि हमने पहले बताया, इस रीचार्ज पैक में आपको Upskill के साथ Shaw Academy का 28 दिन तक का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी मिलेगा।
2,498 रुपये के रीचार्ज पैक से पहले कंपनी के पास 2,398 रुपये का लॉन्ग टर्म वैलेडिटी प्लान था। 2,398 रुपये के रीचार्ज प्लान की भी वैधता 365 दिनों की है। प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा कंपनी का एक अन्य लॉन्ग वैलेडिटी प्रीपेड रीचार्ज प्लान है, जो है 1,498 रुपये का। इस रीचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और ऊपर दिए सभी बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। हालांकि, इस प्लान में आपको कुल मिलाकर केवल 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस मिलते हैं।
जैसा कि हमने बताया, एयरटेल ने हाल ही में डबल डेटा ऑफर पेश किया था। इस ऑफर में 98 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज कराने पर 12 जीबी हाई-स्पीड डेटा 28 दिनों तक की वैधता के साथ मिलता है। पहले टेलीकॉम कंपनी केवल 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा देती थी।