उम्मीद के मुताबिक, एयरटेल ने भारत में 10 दिन वाला नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च कर दिया है। नया पैक 10 दिन की वैधता के साथ आएगा। इस पैक के तहत भारत में कॉल करने के लिए मुफ्त मिनट, मैसेज, इनकमिंग कॉल और डेटा मिलेगा।
सितंबर में 30 दिन और एक दिन की वैधता वाले अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने 10 दिन वैलिडिटी वाला पैक लॉन्च किया है। इस पैक की कीमत सिंगापुर और थाइलैंड में 1,119 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड मुफ्त इनकमिंग कॉल, 2 जीबी डैटा और भारत कॉल करने के लिए 250 मिनट व 100 टेक्स्ट मैसेज मुफ्त मिलेंगे। ग्राहकों को पैक में मिलने वाले ऑफर खत्म होने के बाद तीन रुपये प्रति एमबी जबकि भारत में या स्थानीय क्षेत्र में कॉल करने पर 3 रुपये प्रति मिनट चुकाने होंगे।
एयरटेल के 10 दिन वाले इस इंटरनेशनल पैक की कीमत अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में 2,999 रुपये है। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ 2 जीबी डेटा देना होगा। इसमें भी भारत कॉल करने के लिए 250 मिनट और 100 मुफ्त टेक्स्ट मैसेज मिलेंगे। ग्राहकों को इसके बाद भारत में और स्थानीय जगहों परर कॉल करने के लिए 3 रुपये प्रति मिनट चुकाना होगा।
बात करें दुबई की तो 10 दिन के इंटरनेशनल पैक की कीमत 2,999 रुपये है। और यह भी अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के पैक जैसा ही है। लेकिन इनमें दो बड़े फर्क हैं- इनकमिंग कॉल 250 मिनट तक मुफ्त रहेगी और मुफ्त मिनट खत्म होने के बाद भारत व स्थानीय जगहों पर कॉल करने पर 10 रुपये प्रति मिनट चुकाना होगा।
जैसा कि हमने पहले बताया कि इसी तरह के रोमिंग पैक कंपनी ने सितंबर में एक दिन और 30 दिन की वैधता के साथ लॉन्च किए थे। इनके
बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।