5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर देश में 5G सर्विस की शुरुआत कब होगी। 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने में प्रमुख रही भारती एयरटेल (Airtel) की ओर से इस बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसने इसी महीने यानी अगस्त 2022 में देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए हैं। एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी। हमारे नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5G कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।'
5G कनेक्टिविटी और देशभर में अपनी सर्विसेज के प्रबंधन के लिए एयरटेल पहले से एरिक्सन और नोकिया के साथ साझेदारी कर रही है जबकि सैमसंग के साथ पार्टनरशिप इस साल से शुरू होगी। यह 5G पार्टनरशिप देश में स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुई है, जिसमें एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी में 19867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई और उन्हें हासिल किया।
साझेदारी से एयरटेल को अल्ट्रा-हाई-स्पीड, लो लेटेंसी और बड़ी डेटा हैंडलिंग क्षमताओं वाली 5G सर्विसेज को रोलआउट करने में मदद मिलेगी। समझौते के बारे में एरिक्सन के प्रेसिडेंट और सीईओ, बोरजे एकहोम ने कहा, ‘हम भारत में 5G सेवा के शुरू होने के साथ एयरटेल का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। हम एयरटेल को भारतीय उपभोक्ताओं और उद्यमों को 5G का पूरा लाभ देने में मदद करेंगे। 5G भारत को उसके डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और देश के विकास को बढ़ावा देने में सक्षम बनाएगा।
इस बारे में नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि यह ऐतिहासिक डील एयरटेल के साथ कंपनी की लॉन्ग टाइम पार्टनरशिप को मजबूत करता है। एयरटेल 5G सर्विसेज को डिप्लॉय करने के लिए सैमसंग को भी नेटवर्क पार्टनर के रूप में लाएगा। यह पहला मौका है जब दोनों कंपनियां एक साथ काम करेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।