टेलीकॉम रेगुलेटरी TRAI ने गुरुवार को अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि मार्च 2022 में Airtel और Reliance Jio के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई। एयरटेल और रिलायंस जियो ने मार्च में मोबाइल टेलीफोनी के साथ-साथ फिक्स्ड लाइन सर्विस सेगमेंट में नए ग्राहकों को शामिल किया है।
पीटीआई के मुताबिक, मार्च में TRAI की सब्सक्राइबर रिपोर्ट में कहा गया कि 'भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी 2022 के आखिर में 1,166.05 मिलियन से बढ़कर मार्च 2022 के आखिर में 1,166.93 मिलियन हो गई।'
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च से फरवरी के बीच अर्बन टेलीफोन सब्सक्रिप्शन 64.77 करोड़ से घटकर 64.71 करोड़ और रूरल सब्सक्रिप्शन 51.82 करोड़ से बढ़कर 51.98 करोड़ हो गई। रिपोर्ट के अनुसार मार्च में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या बढ़कर 114.2 करोड़ हो गई, जो फरवरी में 114.15 करोड़ थी।
मार्च में Airtel और Reliance Jio ऐसी कंपनियां थी, जिन्हें नए ग्राहकों का लाभ मिला था। मार्च में एयरटेल नेट मोबाइल कस्टमर एडिशन 22.55 लाख था जबकि Jio का नेट एडिशन 12.6 लाख था। उस महीने के दौरान Vodafone Idea मोबाइल ग्राहकों में सबसे अधिक कमी आई थी। इस महीने में कंपनी ने 28.18 लाख से अधिक ग्राहक खोए थे। सरकार के स्वामित्व वाली BSNL और MTNL को करीब 1.27 लाख और 3,101 मोबाइल कनेक्शन का नुकसान हुआ। प्राइवेटी टेलीकॉम कंपनियों ने वायरलाइन (फिक्स्ड लाइन) सेगमेंट में फायदा लिया। वायरलाइन ग्राहकों की संख्या फरवरी में 2.45 करोड़ से मार्च में बढ़कर 2.48 करोड़ हो गई।
Reliance Jio ने 2.87 लाख के नेट कस्टमर एडिशन के साथ वायरलाइन सेगमेंट में बढ़त लगातार जारी रखी। एयरटेल ने 83,700 नए ग्राहक शामिल किए, Quadrant ने 19,683, Vodafone Idea ने 14,066 और Tata Teleservices ने 1,054 ग्राहक शामिल किए थे BSNL ने इस सेगमेंट में 67,634 और MTNL ने इस सेगमेंट में 15,576 ग्राहकों खोए। मार्च में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक बढ़कर 78.83 करोड़ हो गए, जो फरवरी में 78.33 करोड़ थे। मार्च में टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर के पास कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों में 98.48 प्रतिशत हिस्सा है।
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक 'ये सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (40.92 करोड़), एयरटेल (21.52 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.24 करोड़), बीएसएनएल (2.71 करोड़) और अटरिया कन्वर्जेंस (20 लाख) थे।'
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।