रिलायंस जियो के आने के बाद से बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर 4जी वीओएलटीई तकनीक को जल्द से जल्द लाने का दबाव रहा है। अब एयरटेल ने सही मायने में रिलायंस जियो को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपनी 4जी वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवा आगाज़ कर दिया है। सेवा फिलहाल मुंबई में शुरू की गई है और आने वाले महीनों में इसे देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा। Airtel VoLTE सेवा 4जी नेटवर्क पर काम करेगी और अब एयरटेल के ग्राहक एचडी क्वालिटी वाली वॉयस कॉल सेवा का फायदा उठा पाएंगे।
Airtel ने सोमवार को जानकारी दी कि वॉयस ओवर एलटीई के लिए सपोर्ट ज़ारी कर दिया गया है। यह एक 4जी एलटीई तकनीक है जिसमें इंटरनेट डेटा के ज़रिए वॉयस कॉल की क्वालिटी बेहतर हो जाती है। एयरटेल, Reliance Jio के बाद इस तकनीक को उपलब्ध कराने वाली भारत की दूसरी कंपनी है।
भारत में एयरटेल के 26 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं। एयरटेल ने जानकारी दी कि VoLTE फीचर मुंबई के यूज़र के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने साफ किया है कि वह ग्राहकों से वीओएलटीई सेवा के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी।
Reliance Jio की वीओएलटीई सेवा सिर्फ 4जी नेटवर्क पर चलती है। वहीं, एयरटेल में वीओएलटीई कॉल के बाद नेटवर्क अपने आप 3जी/2जी पर आ जाएंगे। इससे ग्राहकों को कनेक्टिविटी की दिक्कत नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक सिर्फ उसके पास है।
मुंबई में एयरटेल की इस सेवा का लुत्फ उठाने के लिए आपके पास 4जी सिम होना चाहिए और साथ में 4जी एलटीई फोन। इसके बाद आप अपने दोस्तों को वीओएलटीई कॉल कर पाएंगे।
भारती एयरटेल के नेटवर्क डायरेक्टर अभय सवरगावणकर ने कहा, "आने वाले महीनों में हम तेजी से वीओएलटीई सेवा को अन्य सर्किल में भी उपलब्ध कराएंगे, ताकि ग्राहक एचडी क्वालिटी का लुत्फ उठा सकें।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।