वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए ऐलान किया कि 5G टेलीकॉम नेटवर्क के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम नीलामी 2022 में आयोजित की जाएगी। मंत्री अपने भाषण में कहा कि सामान्य रूप से टेलीकॉम और खासतौर पर 5G टेक्नोलॉजी में ग्रोथ ला सकती है और नए नौकरी के अवसर प्रदान कर सकती है।" उन्होंने यह भी कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी 2022-23 के अंदर निजी टेलीकॉम द्वारा 5G सर्विस को शुरू करने में मददगार होगी जो पहले बताई गई समय-सीमा के साथ आएगी। जहां आने वाले महीनों में नेक्स्ट जनरेश की सेलुलर कनेक्टिविटी शुरू होने की उम्मीद थी।
सीतारमण द्वारा किए गए ऐलान को स्मार्टफोन निर्माताओं द्वारा एक सकारात्मक कदम माना गया है। भारत और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) नोकिया ब्रांड लाइसेंसधारी एचएमडी ग्लोबल के प्रेसिडेंट सनमीत सिंह कोचर ने कहा कि 'निजी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स द्वारा 2022-23 के अंदर 5जी टेक्नोलॉजी लागू करने के साथ, हम 5जी कंपेटिबल डिवाइस की डिमांड के लिए एक बड़ा मौका देते हैं।' उन्होंने कहा कि 5G भारतीय अर्थव्यस्था के लिए नए अवसर और लाभ लेकर आएगा।
Xiaomi के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि देश में 5G सर्विस जारी होने से देश भविष्य के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 'हम 2023 तक 5G नेटवर्क लागू करने की सरकार के कदम को लेकर उत्साहित हैं जो कि इन कनेक्टिड डिवाइस में आएगा।'
Sennheiser India के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वेणु चेरियन ने कहा कि देश में 5G नेटवर्क के आने से स्मार्टफोन के साथ-साथ मीडिया और मनोरंजन समेत अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होगा। चेरियन ने आगे कहा कि 'इस साल होने वाली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी का ऐलान और 5G मोबाइल सर्विस में तेजी से विस्तार के साथ कंटेंट की खपत में ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिससे ऑडियो एक्सेसरीज इंडस्ट्री में काफी इजाफा होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि लो लेटेंसी और हायर बैंडविड्थ के साथ 5G नेटवर्क म्यूजिक के वायरलेस ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए एक नया एक्सपीरियंस लेकर आएगा।
फॉक्सकॉन के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) फर्म Bharat FIH का मानना है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के ऐलान से देश में 5जी स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ेगी। Bharat FIH के मैनेजिंग डायरेक्टर जोश फोल्गर ने कहा कि 'सरकार की इस घोषणा से ज्यादा यूजर्स को डिजिटल इकोनॉमी के नेक्स्ट लेवल में शामिल किया जा सकेगा।'
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।