• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • भारत में 5G डाउनलोड स्पीड में आई भारी गिरावट, Airtel की परफॉर्मेंस में सुधाव, लेकिन Jio...

भारत में 5G डाउनलोड स्पीड में आई भारी गिरावट, Airtel की परफॉर्मेंस में सुधाव, लेकिन Jio...

5G नेटवर्क देने वाले दो बड़े ऑपरेटर्स में से एक Airtel ने अपने निवेश को पूरी तरह से 5G की ओर शिफ्ट किया है। हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि पंजाब, मुंबई और दिल्ली को छोड़ Airtel की 5G परफॉर्मेंस ज्यादातर इलाकों में बेहतर हुई है।

भारत में 5G डाउनलोड स्पीड में आई भारी गिरावट, Airtel की परफॉर्मेंस में सुधाव, लेकिन Jio...
ख़ास बातें
  • भारत में औसत 5G डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई
  • 2023 की पहली तिमाही में भारत की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 304 Mbps थी
  • जो गिरकर साल की चौथी तिमाही तक 280.7 Mbps पर आ गई
विज्ञापन
भारत में 5G का जबरदस्त तेजी के साथ हुआ और अभी भी इसे देश के कोने-कोने में तेजी से फैलाया जा रहा है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि समय के साथ नेटवर्क क्वालिटी में गिरावट हो रही है। एक लेटेस्ट इनसाइट में बताया गया है कि, जबकि एक तरफ 5G कनेक्टिविटी में तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, लेकिन डाउनलोड स्पीड में बड़ी गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट बताती है कि 2023 की पहली तिमाही में भारत की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 304 Mbps से गिरकर साल की चौथी तिमाही तक 280.7 Mbps पर आ गई। इसका कारण कहीं न कहीं तेजी से बढ़ रही 5G डेटा खपत हो सकता है। भारत में वर्तमान में Airtel और Jio केवल दो ऐसे ऑपरेटर्स हैं, जो 5G नेटवर्क मुहैया कराते हैं, जिनमें से कुछ राज्यों को छोड़ Airtel की 5G परफॉर्मेंस तो बढ़ी है, लेकिन Reliance Jio की औसत 5G स्पीड में बड़ी गिरावट आई है।

OpenSignal ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि भारत में औसत 5G डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की पहली तिमाही में भारत की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 304 Mbps से गिरकर साल की चौथी तिमाही तक 280.7 Mbps पर आ गई। वहीं, पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में पीक आवर्स (9 बजे - 12 बजे) के दौरान 5G स्पीड में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण स्ट्रीमिंग, गेमिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए शाम के समय में बढ़ोतरी है।

देश में 5G नेटवर्क की उपलब्धता में 38.5% की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5G के बुनियादी ढांचे के तेजी से विस्तार की ओर इशारा है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे ऑपरेटर बड़ी आबादी को कवर करने के आक्रामक रूप से 5G सर्विस का विस्तार कर रहे हैं। इसी विस्तार के साथ डाउनलोड स्पीड में गिरावट देखी जा रही है।

5G नेटवर्क देने वाले दो बड़े ऑपरेटर्स में से एक Airtel ने अपने निवेश को पूरी तरह से 5G की ओर शिफ्ट किया है। हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि पंजाब, मुंबई और दिल्ली को छोड़ Airtel की 5G परफॉर्मेंस ज्यादातर इलाकों में बेहतर हुई है। औसत 5G डाउनलोड स्पीड 2023 की पहली तिमाही में 260.4 Mbps से बढ़कर कथित तौर पर 2024 की पहली तिमाही में 273.6 Mbps हो गई थी। इसी दौरान एयरटेल की 5G उपलब्धता 12.5% ​​से बढ़कर 20.7% हो गई।

हालांकि, Reliance Jio के साथ मामला कुछ और था। रिपोर्ट बताती है कि Jio की नेशनल 5G डाउनलोड स्पीड 2023 की पहली तिमाही में 323.6 Mbps से घटकर 2024 की पहली तिमाही में 261.8 Mbps रह गई, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य असम, पच्छिम बंगाल और उत्तर प्रदेश थे। रिपोर्ट यह भी बताती है कि जियो ने इस अवधि के दौरान अपनी 5G उपलब्धता को 34.9% से 64.9% कर दिया था।

ओपनसिग्नल का कहना है कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि स्पीड में गिरावट का कारण नेटवर्क के कंजेशन और 5G यूजर्स की बढ़ती संख्या हो सकती है। जैसे-जैसे अधिक लोग 5G एक्सेस प्राप्त करते हैं, नेटवर्क हाई ट्रैफिक से जूझ सकता है, जिससे संभावित रूप से धीमी स्पीड हो सकती है। इसके अलावा, मौजूदा 4G नेटवर्क के साथ 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर का चल रहा इंटिग्रेशन भी परफॉर्मेंस में गिरावट में भागीदार हो सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Airtel, Jio, 5G Download speed, Airtel 5G Network, Jio 5G Network
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS को लगा झटका, ट्रेड सीक्रेट से जुड़े मामले में देना होगा 19 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हर्जाना
  2. Pornhub के यूजर्स 80% घटे, Google और Microsoft से लगाई गुहार!
  3. OnePlus 15T लॉन्च होगा 165Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी के साथ!
  4. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 15C फोन, लीक में खुलासा
  5. घर में आए चोर पीट लेंगे सिर! Xiaomi लाई सुपर स्मार्ट डोर लॉक, दो AI कैमरा से लैस, जानें कीमत
  6. 12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान
  7. iPhone 16 पर गजब ऑफर! मिल रहा Rs 7,410 सस्ता, देखें बेस्ट डील्स
  8. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
  9. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  10. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »