Xiaomi इस महीने के आखिर में Xiaomi Pad 6 सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में आगामी फ्लैगशिप टैबलेट मॉडल की लॉन्च तारीख का खुलासा किया था। अब इस टैबलेट की ऑफिशियल एंट्री से पहले FCC लिस्टिंग के जरिए स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए आगामी Xiaomi Pad 6 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको बता दें कि चीनी टेक दिग्गज की Pad 6 सीरीज नेक्स्ट जनरेशन की प्रीमियम टैबलेट लाइनअप है जो कि हाई एंड स्पेसिफिकेशंस से लैस होगी। इस लाइनअप में Pad 6 और Pad 6 Pro शामिल हैं। इन टैबलेट मॉडल को 18 अप्रैल 2023 को
पेश किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से कुछ ही दिन पहले Gizmochina के
अनुसार, Pad 6 मॉडल एफसीसी पर नजर आया। मार्केट में Pad 6 को मिड रेंज कैटेगरी के तौर पर पेश किया जाएगा।
Xiaomi का यह
टैबलेट मॉडल नंबर 23043RP34G के साथ नजर आया है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह 4,320mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी पर बेस्ड होगा। यह एक प्रकार से 4,500mAh की बैटरी से लैस है। टैबलेट 33W फास्ट चार्ज रेटिंग वाले चार्जिंग एडॉप्टर का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा FCC लिस्टिंग से यह कंफर्म होता है कि टैबलेट ड्यूल बैंड वाईफाई (2.4GHz और 5GHz) के सपोर्ट के साथ आएगा। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
FCC डाटाबेस से पता चला है कि Xiaomi Pad 6 में स्टोरेज के मामले में दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 6GB RAM/128GB और 8GB RAM/256GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। Xiaomi ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 SoC से लैस होगा। हालांकि यह कई जनरेशन पुराना है, लेकिन कुल मिलाकर परफॉर्मेंस में अभी भी बेहतर है। डिस्प्ले की बात की जाए तो Xiaomi Pad 6 में 11 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 2880 x 1800 पिक्सल और हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक होगी।