टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi इस वक्त Xiaomi Pad 6 सीरीज नाम की टैबलेट सीरीज पर काम कर रही है। इससे पहले बीते साल शाओमी ने चीन में Xiaomi Pad 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च की थी, डिसमें Xiaomi Pad 5, Xiaomi Pad 5 Pro और Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 जैसे तीन मॉडल शामिल हैं। टैबलेट के बारे में कुछ सुझाव इंटरनेट पर नजर आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि इनमें कैसे स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। अब Xiaomiui ने MIUI कोड के जरिए एक नई रिपोर्ट पब्लिश की है। हाल ही में दो आगामी टैबलेट्स कोडनेम pipe और liuqin के साथ नजर आए हैं।
रिपोर्ट्स के
मुताबिक, पाइप के तौर पर Xiaomi Pad 6 और लियूकिन Xiaomi Pad 6 Pro के तौर पर डेब्यू करेंगे। Xiaomi Pad 6 सीरीज टैबलेट के 2023 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि चीन इकलौता ऐसा देश होगा जहां Xiaomi Pad 6 Pro पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में इन आगामी टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशन भी जारी किए गए हैं।
Xiaomi Pad 6 (Pipa) के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomiui के मुताबिक,
Xiaomi Pad 6 (Pipa) में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा। यही चिपसेट मौजूदा Xiaomi Pad 5 Pro के साथ-साथ Oppo Pad, Vivo Pad और Lenovo Legion Tab Y700 में भी है। Pad 5 की तुलना में Qualcomm Snapdragon 870 एक बड़ा सुधार होगा। आपको बता दें कि Qualcomm Snapdragon 860 CPU Xiaomi Pad 5 को पावर देता है। Xiaomiui यह भी बताता है कि
Xiaomi Pad 6 को चीन, भारत और अन्य इंटरनेशनल रीजन में मॉडल नंबर M82 के साथ पेश किया जाएगा। Xiaomi Pad 6 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi Pad 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
अफवाहों के मुताबिक, Xiaomi Pad 6 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 CPU मिलेगा। Snapdragon 8+ Gen 1, Qualcomm का एक पावरफुल 4nm फ्लैगशिप लेवल चिपसेट है जिसे हाल ही में Snapdragon 8 Gen 2 अपग्रेड किया गया था। बताया जा रहा है कि इस चिपसेट को शामिल करने का मतलब है कि यह मार्केट का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड टैबलेट हो सकता है। चिपसेट की पावर जीपीयू परफॉर्मेंस के चलते गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टैबलेट में 1880 × 2880 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। आने वाले समय में इस टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।