टेक कंपनी Oukitel मार्केट में 20000mAh की बड़ी बैटरी के साथ अपना नया Oukitel RT2 टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च होने पर यह दुनिया का सबसे बड़ा बैटरी टैबलेट होगा। रफ एंड टफ स्मार्टफोन निर्माता अब रफ एंड अल्ट्रा पावरफुल टैबलेट लाकर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नई चीजें शामिल कर रही है, जिसका इस्तेमाल कठोर और मजबूती से कर सकते हैं।
Oukitel RT2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Oukitel RT2 में 10.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1200×1920 पिक्सल है। यह रग्ड टैबलेट अल्ट्रा-ड्यूरेबल ग्लास से तैयार किया गया है। इसकी डिस्प्ले 350 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है जो कि धूप में आसानी से विजिबिलिटी बरकरार रखती है। टैबलेट मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें IP68, IP69K और MIL-STD-810H रेटिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि यह वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ होने के साथ बेहद मजबूती से किसी भी स्थिति में काम कर सकता है।
बैटरी की बात की जाए तो Oukitel RT2 टैबलेट में 20000mAh की बैटरी दी है जो कि एक बार चार्ज होकर 4 से 5 दिनों तक चल सकती है। टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलता है जो कि बड़ी बैटरी को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है और यह रिवर्स चार्जिंग फंक्शन के साथ आता है जो आपके टैबलेट को मिनी पावर बैंक में बदलने में मदद करता है।
Oukitel RT2 की कीमत और उपलब्धता
उपलब्धता की बात की जाए तो Oukitel ने कंफर्म किया है कि RT2 टैबलेट को सितंबर के बीच में कहीं लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च अलीएक्सप्रेस पर होगा। अगर आपको इस टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको Oukitel
वेबसाइट पर जाना होगा।