Teclast ने अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो में नया डिवाइस Teclast M50 लॉन्च किया है। एम सीरीज का ये लैपटॉप इससे पहले ही लॉन्च हो चुके Teclast M50 Pro का स्टैंडर्ड वर्जन है। लैपटॉप की खास बात है कि इसमें मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मोटाई देखें तो यह 8mm का है। जबकि इसका वजन सिर्फ 450 ग्राम है। 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ यह Unisoc T606 चिपसेट कैरी करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Teclast M50 Price
Teclast M50 की कीमत चीन में 599 युआन (लगभग 6,000 रुपये) है। इसे Amazon और AliExpress पर खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी ने इसका एक ग्लोबल वेरिएंट भी बनाया है।
Teclast M50 Specifications
टेकलास्ट एम50 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Teclast M50 में 10.1 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला LCD पैनल है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए इसमें Widevine L1 सपोर्ट भी है। डिवाइस का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। Teclast M50 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T606 चिपसेट मिलता है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
टैबलेट में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
कैमरा की बात करें तो यह रियर में 13 मेगापिक्सल का सेंसर कैरी करता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर कंपनी ने नहीं दिया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल सिम, डुअल बैंड वाइ-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS, और USB Type-C को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस बजट टैबलेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक MicroSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।