Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही नए गैलेक्सी टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलते हैं। अहम खासियतों की बात करें सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई बेहद ही पतला टैबलेट है और इसमें आपको स्लीक मैटेलिक बॉडी मिलेगी। Galaxy Tab S5e एमोलेड डिस्प्ले, एलटीई कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड DeX से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा। इस टैबलेट के साथ वैकल्पिक बुक कवर कीबोर्ड मिलेगा जिसे Galaxy Tab S5e से बिल्ट-इन पोगो कनेक्टर के ज़रिए जोड़ा जा सकता है। दूसरी तरफ, Galaxy Tab A 10.1 एलसीडी पैनल, डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस स्टीरियो स्पीकर्स और ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy Tab S5e, Galaxy Tab A 10.1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम वाई-फाई मॉडल का है। इस टैबलेट के वाई-फाई + एलटीई वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। टैबलेट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री सैमसंग ओपेरा हाउस, मल्टी-ब्रांड स्टोर्स और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स में शुरू हो गई है। टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की बिक्री Amazon.in और Wi-Fi + LTE मॉडल की बिक्री फ्लिपकार्ट के ज़रिए होगी।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो गैलेक्सी टैब एस5ई खरीदने वाले ग्राहकों के पास 7,999 रुपये वाले Book Cover Keyboard को 3,500 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
Samsung Galaxy A 10.1 की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम वाई-फाई मॉडल का है। इसका Wi-Fi + LTE वेरिएंट 19,999 रुपये बिकेगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 का वाई-फाई मॉडल 26 जून से अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर बिकेगा।
Samsung Galaxy Tab S5e स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई में 10.5 इंच का WQXGA (2560x1600 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8 प्रतिशत है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी (Gen 3.1) पोर्ट और पोगो कनेक्टर दिया हुआ है। टैबलेट में जान फूंकने के लिए 7,040 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Samsung Galaxy Tab S5e की लंबाई-चौड़ाई 245.0 x 160.0 x 5.5 मिलीमीटर और इसका वजन 400 ग्राम है। यह ब्लैक, ग्लोड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Tab A 10.1 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 में 10 इंच का (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। टैबलेट में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में जान फूंकने के लिए 6,150 एमएएच की बैटरी है
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 245.2x149.4x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 470 ग्राम।