Redmi द्वारा भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट पेश किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में ऑनलाइन एक लीक सामने आया है जिसमें Xiaomi सब-ब्रांड द्वारा किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी शेयर की गी है। इसमें पर्सनल यूज के प्रोडक्ट्स के साथ-साथ होम अप्लायंसेज को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने लीक में बताए गए प्रोडक्ट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसने हाल ही में देश में Redmi A3 को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G36 SoC, 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 8-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया था।
X पर एक
पोस्ट में टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने शेयर किया कि Redmi द्वारा भारत में एक नया Redmi Pad मॉडल, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ नए TWS ईयरफोन और एक सेल्फ-क्लीनिंग वैक्यूम क्लीनर लॉन्च करने की संभावना है। टिपस्टर ने इनमें से किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी।
हाल ही में,
Redmi Buds 5 को 12.4 mm डायनेमिक ड्राइवर और 46dB ANC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। चार्जिंग केस के साथ ईयरफोन को एक बार चार्ज करने पर कुल 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध, इन TWS की कीमत 2,999 रुपये है।
Redmi 10 अप्रैल को चीन में
Redmi Pad Pro लॉन्च करने वाली है। टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू और ग्रे में लॉन्च किया जाएगा। यह Xiaomi के HyperOS पर चलेगा और इसमें 12.1 इंच 2.5K डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि टैबलेट 10,000mAh बैटरी से लैस आएगा।
अपकमिंग रेडमी पैड प्रो रेडमी पैड सीरीज में एक प्रीमियम जोड़ होगा, जिसे अक्टूबर 2022 में
भारत में लॉन्च किया गया था। इसे ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर शेड्स में
पेश किया गया था। टैबलेट की कीमत 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये, जबकि 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स के लिए क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है।