Xiaomi का टैबलेट Redmi Pad SE 4G अब लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने टैबलेट के लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कर दी है। यह इससे पहले आए Redmi Pad SE का ही 4G वेरिएंट है। कंपनी इसे 29 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। टैबलेट में रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा Dolby Atmos का सपोर्ट भी टैबलेट में दिया गया है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स।
Redmi Pad SE 4G भारत में 29 जुलाई को
लॉन्च होने जा रहा है। यह टैबलेट Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इसे शाओमी की अधिकारिक वेबसाइट
mi.com से भी खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन स्टोर्स पर भी टैबलेट खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अधिकारिक रूप से कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। टैबलेट में HD डिस्प्ले दिया गया है जिसके साइज का खुलासा शाओमी ने नहीं किया है।
रेडमी पैड एसई 4जी में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। टैबलेट में 4G कनेक्टिविटी के साथ ही इसे स्मार्ट होम डिवाइसेज कंट्रोल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने इसे रियर में स्टैंड (ग्रिप एक्सेसरी) के साथ टीज किया है जिससे कि यह टेबल पर आसानी से सामने रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Dolby Atmos का सपोर्ट भी टैबलेट में दिया गया है।
हाल ही में आईं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, टैबलेट का डिस्प्ले 8.7 इंच में आ सकता है। टैबलेट भारत के अलावा अन्य मार्केट्स में भी दस्तक देने जा रहा है। हाल ही में इसे थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाला यह टैबलेट कंपनी ने ब्लैक कलर वेरिएंट में टीज किया है। इसके अलावा इसमें ग्रीन और ब्लू शेड्स भी टीजर में नजर आए हैं। अब देखना होगा कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में किस प्राइस में लॉन्च करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें