चीन के गैजेट मार्केट में OUKITEL की पैठ लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने OUKITEL OT5S नाम से एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। यह 20 हजार रुपये से कम दाम में ‘वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन' जैसा फीचर ऑफर करता है, जिसका मतलब है कि ओटीटी पर हाईक्वॉलिटी कंटेंट को स्ट्रीम करना आसान हो जाता है। इसे उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो बड़ी स्क्रीन पर मीडिया कंटेंट देखना चाहते हैं और परफॉर्मेंस पर बहुत जोर नहीं है। भारत में इस टैब की उपलब्धता पर अभी जानकारी नहीं है।
OUKITEL OT5S एक एंड्रॉयड टैबलेट है। इसकी
कीमत 220 डॉलर (लगभग 18,374 रुपये) है। हालांकि अभी इसे खरीदा नहीं जा सकता। कंपनी की वेबसाइट पर प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक है।
OUKITEL OT5S features
OUKITEL OT5S में 12 इंच का डिस्प्ले है। यह 2000 x 1200 पिक्सल्स का रेजॉलूशन ऑफर करता है। दावा है कि इस टैब की मदद से Disney+ और Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हाईक्वॉलिटी कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। टैब में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है, जो इस स्क्रैचेस से बचाता है।
OUKITEL OT5S में 8जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। इसे यूनिसॉक के Tiger T606 प्रोसेसर से पैक किया गया है। अच्छी बात है कि यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करता है।
OUKITEL OT5S में 4 बिल्ट-इन स्पीकर मौजूद हैं। दावा है कि ये अच्छा साउंड जनरेट करते हैं। मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है
किसी भी टैबलेट का पीक पॉइंट होती है उसकी बैटरी। OUKITEL OT5S में 8,250mAh की बैटरी दी गई है। दावा है कि इसके साथ 10 घंटे कंटेंट देखा जा सकता है। दावा है कि सिर्फ नॉर्मल यूज हो तो बैटरी सिंगल चार्ज में चौबीस घंटे चल जाती है। यह टैब कीबोर्ड और पेन को भी सपोर्ट करता है। यह 4जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है यानी इसमें सिम लगाकर काम में लाया जा सकता है।
OUKITEL OT5S का वजन 560 ग्राम है।