Oppo कथित तौर पर दो नए टैबलेट मॉडल - Pad 3 Ultra और Pad 3 Mini पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि Pad 3 Ultra एक फ्लैगशिप टैबलेट होगा, जिसमें पतले बेजल्स के साथ फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 10,000mAh की बैटरी होगी। वहीं, Pad 3 Mini एक कॉम्पैक्ट टैबलेट होगा, जो गोल किनारों वाले डिजाइन के साथ हाई-रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले लेकर आएगा। ऐसी अफवाह है कि इसमें MediaTek Dimensity 9-सीरीज SoC होगा, जो फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस देगा। अल्ट्रा के विपरीत, Mini में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) ने अपने वीबो पोस्ट के जरिए दावा किया है कि Oppo अपने दो नए टैबलेट पर काम कर रही है, जिन्हें Oppo Pad 3 Ultra और Pad 3 Mini कहा जाएगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, इनमें से Ultra प्रीमियम मॉडल होगा, जबकि Mini एक कॉम्पेक्ट व अधिक किफायती मॉडल होगा। लीक कहता है कि Ultra मॉडल बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें फ्लैक्सिबल OLED पैनल मिलेगा।
इसके अलावा, Oppo Pad 3 Ultra में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बड़ी 10,000mAh बैटरी मिलने की
उम्मीद जताई गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वहीं, दूसरी ओर Oppo Pad 3 Mini एक कॉम्पैक्ट टैबलेट हो सकता है, जिसमें कस्टमाइज्ड LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो हाई रिफ्रेश रेट और राउंड कॉर्नर के साथ आ सकता है। लीक आगे कहता है कि इनमें MediaTek Dimensity 9-सीरीज का चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा, टिप्सटर का कहना है कि Pad 3 Mini को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा।