ई-बुक रीडिंग की दुनिया में Onyx BOOX जाना-माना नाम है। कंपनी हाई-एंड ई-इंक टैबलेट मैन्युफैक्चर करती है। इस चीनी ब्रैंड ने मार्केट में दो नए ई-रीडर लॉन्च किए हैं। इनका नाम Booxc Tab Ultra और Tab10 है। आम टैबलेट से थोड़ा हटकर ये मशीन, बड़ा डिस्प्ले, स्टाइलस सपोर्ट समेत काफी कुछ ऑफर करते हैं। ये प्रोडक्ट्स अभी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने Tab10 को चीन के बाहर बेचना शुरू नहीं किया है। Tab Ultra की कीमत 599.99 अमेरिकी डॉलर (49,482 रुपये) रखी गई है। वहीं, Tab10 की कीमत चीन में 3,580 युआन (40,685 रुपये) है।
इन
ई-रीडर के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें, तो
BOOX Tab Ultra में 10.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।
यह 1,404 x 1,872 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। टैब में 6,700mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का वजन 480 ग्राम के करीब है। BOOX Tab Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगाया है। इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। टैब के साथ स्टाइलस सपोर्ट भी मिलता है, जिसके बारे में दावा है कि यह 4096 प्रेशर लेवल्स को रिकॉगनाइज कर सकता है।
वहीं, ‘Onyx BOOX Tab10' में भी 10.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। पिक्चर क्वॉलिटी BOOX Tab Ultra के जैसी ही है। दोनों टैबलेट के बीच बड़ा फर्क बैटरी कैपिसिटी का है। Tab10 में 6300mAh की बैटरी है, जो BOOX Tab Ultra के मुकाबले थोड़ी कम है। यह टैब भी क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। इसे 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से पैक किया गया है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ाया भी जा सकता है। Tab10 में भी स्टाइलस सपोर्ट मिलता है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट रीडर को भी फिट किया गया है।
Tab10 डिटैचेबल कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से टाइपिंग समेत कई काम आसान हो जाते हैं। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड WiFi की कनेक्टिविटी से लैस है। दोनों ही टैब खासतौर पर ई-रीडिंग के लिए हैं। अगर ये इंडिया आते हैं, तो कई यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं।