OnePlus Pad पर कंपनी कथित रूप से काम कर रही है, जिसे अगले साल के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस पैड के साथ कंपनी टैबलेट सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। OnePlus ब्रांड स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी रेंज भी पेश कर चुकी है। साथ ही कंपनी के ट्रू वायर स्टीरियो ईयरबड्स और वायरलेस हेडफोन्स के रूप में ऑडियो प्रोडक्ट्स भी मार्केट में मौजूद है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में OnePlus Watch को लॉन्च कर वियरेबल सेगमेंट भी एंट्री मार ली है। नई लीक से संकेत मिलता है कि OnePlus अब अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसे OnePlus 10 स्मार्टफोन रेंज के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा, जो कि साल 2022 की शुरुआत में ही पेश की जा सकती है।
91Mobiles की साझेदारी में टिप्सटर मुकुल शर्मा ने
जानकारी दी है कि
OnePlus Pad टैबलेट भारत में साल 2022 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। शर्मा का दावा है कि चीन में वनप्लस पैड को कई मॉडल्स में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन भारत में इनमें से कोई एक ही मॉडल पेश किया जाएगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने संकेत दिया है कि वनप्लस पैड को OnePlus 10 सीरीज़ के साथ पेश नहीं किया जाएगा। इसके अगले साल की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।
फिलहाल, वनप्लस पैड से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी सामने आई है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से संकेत मिले थे कि वनप्लस 5 जनवरी को Las Vegas में CES 2022 इवेंट को फिजिकल तौर पर आयोजित करने वाली है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है कि इस दौरान इवेंट में कंपनी किस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस दौरान OnePlus 10 सीरीज़ को लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस 10 सीरीज़ को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी है। इस सीरीज़ में OnePlus 10 और
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। आगामी वनप्लस 10 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.7 इंच क्वाड-एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस प्रोसेसर में 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। यह फोन IP68 रेटेड हो सकता है और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।