• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • माइक्रोसॉफ्ट का पहला लैपटॉप सर्फेस बुक और सर्फेस प्रो 4 टैबलेट लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का पहला लैपटॉप सर्फेस बुक और सर्फेस प्रो 4 टैबलेट लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का पहला लैपटॉप सर्फेस बुक और सर्फेस प्रो 4 टैबलेट लॉन्च
विज्ञापन
मंगलवार को आयोजित 'विंडोज 10 डिवाइसेज ब्रीफिंग' इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट ने सर्फेस प्रो 4 टैबलेट पेश किया। इसके साथ कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप सर्फेस बुक भी लॉन्च किया। दोनों ही डिवाइस नए सर्फेस पेन के साथ आएंगे।

लोकप्रिय सर्फेस प्रो 3 टैबलेट के अपग्रेडेड वर्ज़न सर्फेस प्रो 4 की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग बुधवार से शुरू होगी और शिपिंग 26 अक्टूबर से। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक की कीमत 1,499 डॉलर (करीब 97,800 रुपये) से शुरू होगी। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग भी बुधवार से शुरू होगी और शिपिंग 26 अक्टूबर से।

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 टैबलेट 12.3 इंच के (2736x1824 पिक्सल) पिक्सलटच डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इसकी मोटाई मात्र 0.4 मिलीमीटर है। एक नए स्टायलस को भी लॉन्च किया गया है। कंपनी इसे सर्फेस पेन बुला रही है और यह एक इरेज़र के साथ आएगा। नया सर्फेस पेन प्रेशर के 1,024 प्वाइंट को डिटेक्ट कर सकता है। सर्फेस पेन कोर्टाना इंटिग्रेशन के साथ आएगा।
microsoft surface pro 4 pen side
सर्फेस प्रो 4 टैबलेट इंटेल के छठे जेनरेशन के कोर प्रोसेसर के कई विकल्प के साथ आएगा। इनमें कोर एम3, कोर आई5 और कोर आई7 शामिल हैं।  इन कंफ्यूग्रेशन के साथ क्रमशः इंटेल एचडी ग्राफिक्स 515, इंटेल एचडी ग्राफिक्स  520 और इंटेल आइरिस ग्राफिक्स मौजूद होगा।

कंपनी ने बताया कि सर्फेस प्रो 4 अपने पूर्ववर्ती वर्ज़न सर्फेस प्रो 3 से 30 फीसदी और ऐप्पल के मैकबुक एयर से 50 फीसदी ज्यादा तेज है। बेस मॉडल में 4 जीबी का रैम मौजूद होगा। 16 जीबी रैम तक के वेरिएंट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा 1 टीबी तक की स्टोरेज (शुरुआत 128 जीबी से) मिलेगी।

डिवाइस यूएसबी 3.0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। इसमें दो 4के मिनी डिस्प्ले पोर्ट भी होंगे। कंपनी ने बताया कि सर्फेस प्रो 4 की बैटरी 9 घंटे तक चल सकती है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।

इसके साथ नया टाइप कवर भी पेश किया गया। इसमें कीबोर्ड पर कीज़ के बीच ज्यादा जगह दी गई है। टाइप कवर एक ग्लास ट्रैकपैड के साथ आएगा। यह सर्फेस प्रो 3 से 40 फीसदी बड़ा है। कंपनी के मुताबिक, यह ज्यादा हल्का, पतला और मजूबत है।
microsoft surface book
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले लैपटॉप सर्फेस बुक की भी घोषणा की। कंपनी का दावा है कि मैकबुक प्रो की तुलना में सर्फेस बुक दोगुनी तेजी से काम करता है। इसमें 13.5 इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3000x2000 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई। इसपर भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर GST लगाने से सरकार ने किया इनकार
  2. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
  3. OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक
  4. चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश
  5. Motorola की G86 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. WhatsApp में फालतू नहीं बर्बाद होगा डेटा, डाउनलोड होने वाली मीडिया की क्वालिटी यूजर तय करेंगे!
  7. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, जानें सबकुछ
  8. Motorola के Razr 60 Ultra में हो सकता है 7 इंच का मेन डिस्प्ले
  9. OnePlus 13T कैमरा स्पेसिफिकेशंस, सैंपल हुए लॉन्च से पहले जारी, जानें सबकुछ
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने Tesla के चीफ Elon Musk से की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »