भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने अपना पहला 4जी टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी का लेटेस्ट लावा आइवरीएस 4जी टैबलेट 8,799 रुपये में मिलेगा। यह जल्द ही देशभर के रिटेल स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
लावा आइवरीएस 4जी टैबलेट में 7 इंच का एचडी आईपीएस (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक डुअल सिम 4जी टैबलेट है जो 8.9 मिलीमीटर पतला है। ज्ञात हो कि इसका एक सिम कार्ड स्लॉट ही 4जी को सपोर्ट करेगा। दूसरे में यूज़र 3जी/ 2जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर से लैस है और मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 1 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
इस टैबलेट में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। यह वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को भी सपोर्ट करेगा। जानकारी दी गई है कि कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
गौरतलब है कि लावा ने इस हफ्ते ही अपने तीन किफायती हैंडसेट लॉन्च किए हैं। लावा ए59 को 4,199 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, लावा ए48 को कीमत के बिना कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले कंपनी के लावा ए79 फोन को 5,699 रुपये में मार्केट में उतारा गया था।