ऐप्पल ने सेन फ्रांसिसको में आयोजित एक इवेंट में कई डिवाइस लॉन्च किए। इन प्रोडक्ट में से
आईफोन 6एस,
आईफोन 6एस प्लस,
आईपैड प्रो और
ऐप्पल टीवी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। हालांकि, एक प्रोडक्ट ऐसा भी था जिसे कंपनी ने इसी इवेंट में लॉन्च किया पर इसे लेकर चर्चा बेहद कम हुई। हम बात कर रहे हैं आईपैड मिनी 4 की।
आईपैड एयर 2 के स्पेसिफिकेशन से लैस
आईपैड मिनी 4 ऐप्पल का नया 7 इंच का फ्लैगशिप टैबलेट है। ऐप्पल ने लॉन्च इवेंट में ही इस डिवाइस की अमेरिकी कीमत का ऐलान किया था। इस टैबलेट की भारत में कीमत क्या होगी, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
(यह भी देखें:
आईपैड मिनी 4 बनाम आईपैड एयर 2)
एनडीटीवी गैजेट्स को जानकारी मिली है कि भारत में आईपैड मिनी 4 की कीमत 28,900 रुपये से शुरू होगी। इतने पैसे खर्चकर यूज़र 16जीबी (सिर्फ वाई-फाई) वेरिएंट खरीद पाएंगे। 64जीबी वाई-फाई ऑन्ली आईपैड मिनी 4 की कीमत 35,900 रुपये होगी जबकि 128जीबी वेरिएंट 42,900 रुपये में मिलेगा।
आईपैड मिनी 4 का 16जीबी (वाई-फाई + सेलुलर) वेरिएंट 38,900 रुपये में और 64जीबी वेरिएंट 45,900 रुपये में मिलेगा। 128जीबी वाले वेरिएंट के लिए 52,900 रुपये खर्चने होंगे। हालांकि, अभी तक हैंडसेट के भारत में पेश किए जाने की तारीख का पता नहीं चला है।
ऐप्पल ने आईपैड मिनी 4 स्मार्टकवर भी पेश किया है। यह चारकोल ग्रे, व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, रेड, स्टोन, ब्लू, ऑरेंज, पिंक, लेवेंडर और टॉरक्वेज कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा व इसकी कीमत 2,900 रुपये होगी। वहीं, आईपैड मिनी 4 सिलिकॉन केस की कीमत 4,900 रुपये होगी।
आईपैड मिनी 4 टैबलेट 7.9 इंच के 2048x1536 रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें सेकेंड जेनरेशन ए8 चिप का इस्तेमाल किया गया है जबकि आईपैड एयर 2 ए8एक्स चिपसेट के साथ आता है। आईपैड मिनी 4 के बाकी स्पेसिफिकेशन आईपैड एयर 2 जैसे हैं।